अन्य खबर

Uttarkashi News Hindi: पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा रद्द, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला…

Uttarkashi News Hindi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को उत्तराखंड का दौरा स्थगित हो गया है. पीएम मोदी मां गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पहुंच रहे थे.

पीएम मोदी का दौरा स्थगित

उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में उनका जनसभा का कार्यक्रम था, लेकिन 26 और 27 फरवरी को मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पीएम मोदी का यह दौरा स्थगित हो गया है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री अब 4 या 5 मार्च को आ सकते हैं.

बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पिछले कुछ दिनों से तैयारियां चल रही थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुखवा पहुंचकर पीएम के दौरे की तैयारियों का दौरा लिया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण से प्रधानमंत्री का यह दौरा रूक गया है. मौसम विभाग ने 27 फरवरी को बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम में बदलाव 

Uttarkashi News Hindiमौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक का कहना है कि 26 फरवरी को मौसम में बदलाव होगा उन्होंने बताया कि 26 तारीख की शाम से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन 27 फरवरी को बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी. जिससे प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी होगी और यह 28 फरवरी तक जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button