देश
Uttarakhand News: 3 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, इस वजह से लिया गया फैसला!

Uttarakhand News रुद्रप्रयाग: श्रद्धालुओं के लिया सूचना.बद्रीनाथ –केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याकारी अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को चल-विग्रह डोली केदारनाथ मंदिर से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान होगी. इस वजह से केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल शीतकाल के लिए 3 नवंबर 2024 को भाईदूज पर सुबह 8.30 बजे बंद किए जाएंगे.
Read more:Cg News: PM आवास योजना रिक्त संविदा पदों पर होगी नियुक्ति , जाने कब है आवेदन करने कि अंतिम तिथि

Read more:1 करोड़ो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी , सरकार आज बढ़ाएगी 4 % महंगाई भत्ता
चल-विग्रह डोली परंपरा के अनुसार अपने गद्दी स्थल पर विराजमान
इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए रामपुर पहुंचेगी. 4 नवंबर को केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली रामपुर से सुबह प्रस्थान होगी और फाटा, नारायण कोटी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी. 5 नवंबर को चल-विग्रह डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर 11.20 बजे अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी. जिसके बाद परंपरा के अनुसार अपने गद्दी स्थल पर विराजमान होंगी.