स्वास्थ्य

बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस आयुर्वेदिक जड़ी- बूटी का करे इस्तेमाल

बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस आयुर्वेदिक जड़ी- बूटी का करे इस्तेमाल

बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस आयुर्वेदिक जड़ी- बूटी का करे इस्तेमाल  नीम का पेड़ हम इंसानो के लिए एक वरदान है ,इसमें कई चमत्कारी गुण मौजूद है ,यह रामायण काल के दौर से चली आ रही है जड़ी बूटी की परम्परा जी हां पहले की बात की जाये तो डॉक्टर के बजाय वैध होते थे जो की बीमार व्यक्ति का जड़ी बूटीयो  द्वारा उपचार किया करते थे। जो की नेचुरल हुआ करती थी।

यह भी पढ़े :gas cylinder explosion: गैस सिलेंडर फटने से पूरे घर में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले

बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस आयुर्वेदिक जड़ी- बूटी का करे इस्तेमाल

आयुर्वेदिक पेड़ पौधौ की कई खास बाटे है जो की ऋषि मुनि द्वारा भी बनाई जाती थी ,यह एक प्राकृतिक उपचार हुआ करता है। जो काफी असरदार होता है और इन औषधीय  पौधौ की काफी मान्यता भी है। यह हर अलग अलग पौधों की जड़ो ,पत्तों ,फूलो ,द्वारा बनाई जाती है। जिससे रोगियों को राहत मिलती है।

इसमें कई तरह के फूलों , जड़ों और पत्तियों का उपयोग होता है ,जैसे -तुलसी  मेथी  नीम और कई पौधे बीमारियों में काम आते है।

नीम 

नीम के पेड़ को वरदान माना गया है  ,जैसा की आप सभी ने कड़वी नीम का पेड़ देखा ही होगा यह एक औषधीय पेड़ है जिसके पत्ते से लेकर जड़ तक सभी बीमारियों के काम आता  है  इससे कई तरह की बीमारिया दूर होती है। इसके धुए को लगाने से आसपास के मच्छर और मर जाते है और वातावरण को स्वस्थ बनाते है। जिससे जीवाणु  है।

बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस आयुर्वेदिक जड़ी- बूटी का करे इस्तेमाल

फायदे

नीम की पत्तियों को चबाने से शुगर , हायपर टेंशन ,अस्थमा ,मलेरिआ ,गठिआ ,अल्सर ,कैंसर ,मुहासे जैसी बीमारियों के लिए यह एक रामबाण इलाज है

नीम की लकड़ी से दातुन करने से दाँत का दर्द , मसूड़ों में सूजन को  कम हो जाता है और बीमारियों से बचता है।

इसकी तने की छाल को पानी में डालकर उबलने से एक काढ़ा तैयार किया जाता है ,जिसका उपयोग बदन दर्द ,सर्दी -खासी ,डायबिटीस और कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है। इसके पानी से नहाने से कुष्ठ रोग, दाग धब्बे ,जैसे रोग को भी दूर करते है।

इससे त्वचा और बालो नर्म और मुलायम रखती है और जीवाणुओं से बचाती है। इसमें कई गुण शामिल है। जो कई तरह की बीमारियों सामना करती है।

पढ़े :अब घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड करे Voter ID जाने पूरी प्रोसेस

 

Related Articles

Back to top button