अन्य खबर

Russia ने पुतिन विरोधी लीडर को हिरासत में लिया!

वॉशिंगटन: रूस (Russia) द्वारा मशहूर सिविल सोसाइटी लीडर व्लादिमीर कारा-मुर्जा (Vladimir Kara-Murza) को हिरासत में लिए जाने से अमेरिका (America) परेशान है.

यूएस ने मॉस्को से आग्रह किया है कि मुर्जा को तत्काल रिहा किया जाए. हालांकि, अमेरिका के इस आग्रह पर रूस की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

एंटनी ब्लिंकन ने दिया ये बयान

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने व्लादिमीर कारा-मुर्जा की जल्द रिहाई की मांग करते हुए कहा कि यूएस स्थिति पर करीब से नजर रखे हुआ है. उन्होंने कहा, ‘हम रूस द्वारा सिविल सोसाइटी लीडर मुर्जा को हिरासत में लिए जाने से परेशान हैं.

इसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता. हम रूसी अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि मुर्जा की जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित की जाए’.

Related Articles

Back to top button