बिजनेस

US Tariff on India: क्या ट्रंप भारत पर लगाएंगे 500% टैरिफ? जानिए शेयर समेत सोने-चांदी पर कितना होगा असर

US Tariff on India अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर एक बार पर फिर से टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसे बिल को हरी झंडी दी है, जो वॉशिंगटन को उन देशों पर भारी टैरिफ लगाने की अनुमति देता है, जो रूसी पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद करते हैं। इस बिल के आने के बाद रूस से तेल खरीद रहे भारत पर भी 500% तक टैरिफ लग सकता है। ट्रंप के इस कदम ने भारत और अमेरिका के रिश्ते को और नाजुक बना दिया है।

 

read more Chhattisgarh samachar: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में नए पदों पर होगी भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

 

 

क्या है बिल का नाम?

रूस से तेल लेने वाले देशों पर टैरिफ लगाने वाले इस बिल का नाम रूस प्रतिबंध बिल 2025 ( Sanctioning Russia Act of 2025 ) है। ट्रंप की मंजूरी के बाद अब इस बिल को दोनों पार्टियों की मंजूरी के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस बिल को पास होने के बाद राष्ट्रपति को उन देशों से अमेरिका में आयात किए जाने वाले सभी सामानों और सेवाओं पर ड्यूटी की 500 प्रतिशत तक बढ़ाना होगा, जो जानबूझकर रूसी मूल के यूरेनियम और पेट्रोलियम उत्पादों के आदान-प्रदान में शामिल हैं।

 

 

US Tariff on India अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सीधे तौर पर भारत का नाम लिया है। लिंडसे ग्राहम ने कहा कि यह बिल राष्ट्रपति ट्रंप को चीन, भारत और ब्राजील जैसे देशों के खिलाफ बहुत ज्यादा बढ़त देगा, ताकि उन्हें सस्ता रूसी तेल खरीदना बंद करने के लिए मजबूर किया जा सके। इसके अलावा इस बिल में रूस या उसकी तरफ से काम करने वाले लोगों ने यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर बातचीत करने से इनकार किया,तो 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है।

सोने-चांदी पर क्या होगा असर?

एक्सपर्ट बताते हैं कि दुनिया में भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताएं सोने-चांदी की कीमतों के लिए प्रमुख हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि अमेरिका, भारत और चीन पर टैरिफ बढ़ाता है तो इससे टैरिफ वॉर की शुरुआत की आशंका है. इस कारण कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी की संभावना है. लोग इनकी खरीदारी को लेकर अपनी एक अलग रणनीति बनाने लगेंगे. एक अन्य एक्सपर्ट ने बताया कि अमेरिका जिस बिल के जरिए यह कदम उठाने जा रहा है, वह महंगाई को बढ़ा सकता है. इससे सोने-चांदी की कीमत में तेजी से उछाल दिख सकता है.

 

भारतीय शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

US Tariff on Indiaएक्सपर्ट कहते हैं कि रूस से भारत के द्वारा तेल की खरीदारी को लेकर ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था. अब ट्रंप कह रहे हैं कि अगर भारत रूस से तेल की खरीदारी को रोकता नहीं है तो उसपर और भी टैरिफ बढ़ा देंगे. ट्रंप भारत को बार-बार टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं. इस क्षेत्र के जानकार कहते हैं कि यदि टैरिफ में और बढ़ोतरी की जाती है तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट ने बताया कि अभी किसी नतीजे या राय पर पहुंचना जल्दबाजी होगी क्योंकि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शुक्रवार को टैरिफ पर फैसला सुनाने की उम्मीद है. मार्केट के जानकार बताते हैं कि 500 फीसदी का टैरिफ इकोनॉमी और शेयर बाजार के लिए झटका होगा और काफी निगेटिव प्रभाव डालेगा.

भारत पर अभी कितना टैरिफ लगा है?

समयटैरिफ दरकारणस्थिति
जुलाई 202525%भारत द्वारा रूसी तेल आयातलागू
अगस्त 2025अतिरिक्त 25% (कुल 50%)रूस से तेल खरीद जारी रखने परलागू
जनवरी 2026प्रस्तावित 500%Russia Sanctions Bill 2025 के तहतअभी प्रस्तावित, लागू नहीं

Related Articles

Back to top button