US Tariff On India: ट्रेड डील को लेकर Trump ने दी धमकी, 20–25% टैरिफ लगाने के दिए संकेत..

US Tariff On India डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी; कहा- भारत अच्छा दोस्त, लेकिन बिजनेस अपनी जगह, भारत-पाक सीजफायर पर फिर किया बड़ा दावा
एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत ने अमेरिका के सामानों पर कई देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ये बात आपको पता है, भारत ने अब तक लगभग सबसे ज्यादा टैरिफ वसूला है।
ट्रंप की प्रतिक्रिया टैरिफ लागू होने की तारीख 1 अगस्त से पहले आई है। हालांकि, ट्रंप ने भारत को टैरिफ लगाने के बारे में कोई चिट्ठी नहीं भेजी है। जैसा कि उन्होंने कई दूसरे देशों के लिए किया है। ट्रंप ने 2 अप्रैल को 100 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया था। तब उन्होंने भारत पर 26% टैरिफ लगाया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था।
भारत-अमेरिका के बीच बातचीत जारी
बता दें कि भारत सरकार 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले समझौते की कोशिश में है। राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल जुलाई में वाशिंगटन में 5 दौर की बातचीत पूरी कर चुका है। यह बातचीत चार दिनों तक चली, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बातचीत के मुद्दे में कृषि, ऑटोमोबाइल, डिजिटल व्यापार अहम थे। पीटीआई के अनुसार, अमेरिका की तरफ से बातचीत में भाग लेने वालों ने जानकारी दी कि बातचीत का अगला दौर अगस्त के बाद होने की संभावना है, यानी डेडलाइन खत्म होने के बाद।
कृषि और डेयरी पर टकराव बरकरार
भारत और अमेरिका के बीच कुछ सेक्टरों में मतभेद बने हुए हैं। विशेष रूप से कृषि और डेयरी क्षेत्र में भारत ने अपने रुख से कोई समझौता नहीं किया है। भारत अब भी जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलें (जैसे सोयाबीन और मक्का) के आयात का विरोध करता है और घरेलू डेयरी बाजार को विदेशी कंपनियों के लिए नहीं खोलना चाहता।
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिक किया बड़ा दावा
इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर ये दावा कर दिया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था। उन्होंने कहा कि मैनें भारत से पाकिस्तान के साथ संघर्ष खत्म करने की अपील की थी।
Read more IPO News: आज इन दो IPO की होगी लिस्टिंग; जानें प्राइस बैंड से लेकर GMP तक…
भारत-अमेरिका के बीच बातचीत जारी
US Tariff On India दें कि भारत सरकार 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले समझौते की कोशिश में है। राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल जुलाई में वाशिंगटन में 5 दौर की बातचीत पूरी कर चुका है। यह बातचीत चार दिनों तक चली, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बातचीत के मुद्दे में कृषि, ऑटोमोबाइल, डिजिटल व्यापार अहम थे। पीटीआई के अनुसार, अमेरिका की तरफ से बातचीत में भाग लेने वालों ने जानकारी दी कि बातचीत का अगला दौर अगस्त के बाद होने की संभावना है, यानी डेडलाइन खत्म होने के बाद।