देश

कई दिनों तक मॉडल के घर में छिपकर रहा सनकी आशिक

US Model वॉशिंगटन: वेबसाइट पर एक शख्स से मुलाकात अमेरिकी मॉडल (US Model) के लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हुई. शख्स चोरी-छिपे मॉडल के घर में रह रहा था और उसके निजी पलों को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि रात को जब मॉडल सो जाती, तब आरोपी उसकी फोटो खींचता और वीडियो रिकॉर्ड करता था.

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

US Model: अमेरिकी चैनल WCVB की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला अमेरिका के New Hampshire से जुड़ा है. 20 वर्षीय मौरिसियो डेमियन-ग्युरेरो (Mauricio Damian-Guerrero) नामक युवक को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.  Pennsylvania के रहने वाले ग्युरेरो की एक वेबसाइट पर मॉडल से मुलाकात हुई थी. इसी के बाद ग्युरेरो ने उस महिला का पीछा करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें –घर में हुए भीषण धमाके में 1 मासूम समेत 7 लोगों की मौत

तय किया 643 किमी का सफर  

पीछा करते-करते एक दिन वो महिला के घर में चोरी-छिपे घुस गया और छिपकर रहने लगा. ग्युरेरो 643 किमी का सफर पूरा कर महिला के घर तक पहुंचा था. पुलिस के अनुसार, उसने सोते समय महिला की तस्वीरें खींची थीं. वो कई बार मॉडल के घर में सेंध लगा चुका था. रात के समय जैसे ही महिला सो जाती, वो उसकी फोटो खींचना और वीडियो बनाना शुरू कर देता.

Model के घर से हुई गिरफ्तारी

एक दिन मॉडल को कुछ शक हुआ, तो उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसके बाद ग्युरेरो को महिला के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. ग्युरेरो ने पुलिस के सामने यह भी स्वीकार किया कि उसने महिला की कार को एक ट्रैकिंग डिवाइस से ट्रैक करने की योजना बनाई थी. बीते सोमवार को सार्वजनिक किए गए अदालती दस्तावेजों में ये बातें सामने आई हैं. आरोपी को करीब 2 लाख रुपये की जमानत पर रिहा किया गया. हालांकि, वो पुलिस की निगरानी में रहेगा. उसके न्यू हैम्पशायर शहर से बाहर जाने पर भी रोक है.

Related Articles

Back to top button