Urvashi Rautela: अपने विवादित बयान ने पर ट्रोल हुई Urvashi Rautela, अब टीम ने पेश की अपनी सफाई…

Urvashi Rautela बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कम समय में ही एक्ट्रेस ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है और कई मौकों पर वैश्विक स्तर पर वे भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने फेम के बारे में बात की. अपनी अचीवमेंट्स गिनाते हुए वे कुछ ऐसा बोल गईं जिससे बवाल मच गया है. उनपर हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने करा आरोप लगा है. अब उर्वशी रौतेला की टीम की तरफ से इसपर रिएक्ट कर दिया गया है.
उर्वशी रौतेला की टीम ने क्या कहा?
उर्वशी रौतेला मंदिर मामले में एक्ट्रेस की ओर से रिएक्शन आ गया है. मिस यूनिवर्स 2015 की टीम ने जारी किए स्टेटमेंट में कहा- ‘उर्वशी रौतेला ने कहा है कि उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है. ये नहीं कहा है कि उनका मंदिर है. लोग चीजों को ढंग से सुनना ही नहीं चाहते हैं. सिर्फ उर्वशी और रौतेला सुनकर लोगों ने ये अनुमान लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं. पहले इस वीडियो को सभी अच्छे से सुनें और उसके बाद बोलें. उर्वशी ने ये जरूर कहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में दमदमी माई के नाम से पूजी जाती थीं. इस बारे में एक न्यूज आर्टिकल भी है. जो लोग भी उर्वशी रौतेला पर भ्रमित करने वाले स्टेटमेंट देंगे उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.’
आगे स्टेटमेंट में कहा गया- ‘ये जरूरी है कि किसी पर भी बेबुनियाद और अपमानजनक आरोप लगाने से पहले तथ्यों को पूरी तरह से जांच लेना चाहिए. एक समाज में सभी को एक-दूसरे को पूरे सम्मान और समझ के भाव के साथ पेश आना चाहिए ताकि हर इंसान की निजता बची रहे.’
इन फिल्मों का हिस्सा होंगी उर्वशी रौतेला
Urvashi Rautelaउर्वशी रौतेला की बात करें तो एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल का वक्त हो चुका है. इन 12 सालों में उन्होंने सिंह साहब द ग्रेट, भाग जॉनी, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे, हेट स्टोरी 4, पागलपंती, ब्रो, घुसपैटिया और डाकू महाराज जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 72.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो खुद-ब-खुद उनकी लोकप्रियता का हाल बयां कर रहे हैं. एक्ट्रेस अब ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 जैसी फिल्म में नजर आएंगी