मनोरंजन

Urfi Javed New Look: कटे-फटे कपड़े पहन उर्फी ने फिर दिखाया अतरंगी अंदाज…

Urfi Javed New Dress Videoउर्फी जावेद (Urfi Javed) ऐसे तो एक एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज ने दिलाई है. इसी पॉपुलैरिटी को बरकरार रखने के लिए उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look) हर दिन अपने अजीबोगरीब अंदाज से लोगों को चौंकाती नजर आती हैं. इस बार भी उर्फी (Urfi Javed Video) ने चौंकाने वाला काम ही किया है, हसीना ने ग्रीन शेड के एक स्कर्ट और टॉप पर इतनी कैंची चलादी है कि लोगों को लुक समझने के लिए खूब माथा पच्ची करनी पड़ रही है

Urfi ने अपनी ड्रेस को दिया नाम! 

उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look Video Viral) का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उर्फी (Urfi Javed Instagram Video) वीडियो में कटे-फटे कपड़े पहने कैमरे के सामने अपने बेबाक अंदाज को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

इतना ही नहीं उर्फी ने अपनी ड्रेस का नाम कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Song) के गाने ‘शीला का जवानी’ पर रख दिया है.

 

Also Read स्टेट बैंक में निकली नौकरी: सैलरी 1 लाख से ज्यादा, देखिए नोटिफिकेशन…

 

उर्फी ने दिया ड्रेस को ऐसा नाम! 

Urfi Javed New Dress Videoउर्फी जावेद (Urfi Javed Video Viral) ने ग्रीन शेड स्कर्ट और स्ट्रिंग्स पर अटके टॉप के साथ गले में नौ रत्न हाल पूरे लुक में लाइमलाइट बटोरी है. पैपराजी के सामने अपने बोल्ड अंदाज को दिखाती उर्फी (Urfi Javed Boyfriend) से तभी एक शख्स ने उनके ड्रेस का नाम पूछ डाला. जिसपर उर्फी (Urfi Javed Tv Shows and Movies) ने कहा- ‘इस ड्रेस का नाम है शीला की जवानी. इतना ही नहीं उर्फी बातों ही बातों में पैपराजी से कहती हैं कि वह सुबह 6 बजे उठती हैं तब कुछ समझ नहीं आता जो मिलता है मैं पहनकर निकल जाती हूं.’

Related Articles

Back to top button