Urfi Javed Look: उर्फी जावेद का नया लुक देख कर फैंस ने किया ट्रोल….

Urfi Javed Photo: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद, जो अपने काम से ज्यादा अपने फैशन सेंस और अतरंगी, अजीबोगरीब कपड़ों के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर लोगों को हैरान करने के लिए आ गई हैं! उर्फी का हर नया लुक, उनकी हर नई ड्रेस कुछ नया, कुछ अजीब दिखाती है जिसकी वजह से एक्ट्रेस हमेशा चर्चा में रहती हैं. उर्फी ने अपने नए लुक की फोटो कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लोगों को उर्फी को देखकर झटका लग गया है! उर्फी ने इस फोटो में सेम रंग का स्कर्ट और टॉप पहना है जिसमें ऐसी-ऐसी जगह कट लगा है कि आप इमैजिन भी नहीं कर सकते हैं. आइए उर्फी के इस नए लुक पर आप भी नजर डालिए…
उर्फी जावेद का करिश्मा, देख उड़ जाएंगे होश!
उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है, उनका नया लुक! उर्फी ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नई तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक्ट्रेस ने हरे रंग का एक को-ऑर्डिनेटेड स्कर्ट और टॉप पहना हुआ है. उर्फी के इस स्कर्ट-टॉप में अनूठा क्या है? बता दें कि हसीना की इस ड्रेस में ऐसी-ऐसी जगह कट लगे हैं कि इज्जत ढकना मुश्किल हो गया है!
टॉप को बीच से और स्कर्ट को साइड से ऐसे किया कट..
Also Read मुख्यमंत्री ने आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 8 करोड़ 63 लाख रूपए की राशि का किया अंतरण
Urfi Javed Photoफोटो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने इस ड्रेस के टॉप में बीच से कैंची चला दी है जिसके बाद उन्हें इस हिस्से को डोरी से रोकना पड़ा है. उर्फी इस तरह टॉप में अपने ब्रेस्ट्स एक्सपोज कर रही हैं. स्कर्ट में भी साइड से ऐसी जगह पर कैंची चलई गई है कि स्कर्ट को रोकना मुश्किल हो रही है. उर्फी का यह नया लुक लोगों को काफी हैरान कर रहा है