मनोरंजन

फ्रंट कट आउट ड्रेस में Urfi Javed का सामने आया सिजलिंग लुक

Urfi Javed Hot Looks : उर्फी जावेद एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें दिन-रात  हिचकी आती होगी. अरे भाई उनके चाहने वाले उन्हें सारा वक्त याद जो करते रहते हैं. क्या कहा आपको उर्फी की याद आ रही है? वैसे अगर ये सच है, तो लीजिये आपकी खिदमत में उर्फी की नई तस्वीरें लेकर हाजिर हैं.

Urfi Javed Hot Looks

उर्फी जावेद हर बार हमारी उम्मीदों पर खरी उतरती हैं. उनके बारे में जितना सोचो, वो हर दफा उससे कुछ अलग कर गुजरती हैं. इस दफा तो उर्फी ने कमाल ही कर दिया.

Urfi Javed Hot Looks: असल में उर्फी मुंबई की सड़कों पर निकली हुईं थीं, तो पैपराजी ने मौका देखते हुए उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस दफा उर्फी ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.

फ्रंट से कट आउट लुक में क्रिस क्रॉस डिजाइन की शॉर्ट ड्रेस में उर्फी जावेद कैमरे पर काफी शान से पोज देती देखी गईं. जैसे मानों उन्हें पता है कि उनकी हर अदा पर पब्लिक फिदा रहती है.

बड़ी खबर! आपने भी की है ये गलती? एक झटके में रद्द हो जाएगा राशन कार्ड

क्रिस क्रॉस डिजाइन वाली ड्रेस के साथ उर्फी ने बालों को हल्का सा कर्ल किया था. इसके साथ ही ग्लॉसी मेकअप में वो अपनी मुस्कान से लुक में चार चांद लगाती दिखी हैं.

 

Flipkart Sale का आखिरी दिन, 7 हजार रुपये से कम में मिल रहा LED TV

उर्फी जावेद की लेटेस्ट तस्वीरें देखने के बाद निगाहें उन पर ही टिक कर रह गई हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि उनके चाहने वाले कह रहे हैं. न्यू लुक में उर्फी की तारीफ में लिखें भी तो क्या.

Related Articles

Back to top button