Urfi Javed के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, ऐक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो…

Uorfi Javed Harassed सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद वैसे तो अपने अजीबों-गरीब कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार उनके सोशल मीडिया पर छाने की वजह कुछ और ही है। एक्ट्रेस इस बार अपने कपड़ों को लेकर नहीं, बल्कि उनके साथ फ्लाइट में हुई बदतमीजी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि उनके साथ फ्लाइट में सफर करते हुए छेड़खानी हुई है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फलाइट में हुई एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी
उर्फी जावेद आए दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट की जाती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद को छुट्टियां मनाने के लिए गोवा जाते हुए स्पॉट किया गया था। उर्फी ने इकोनॉमी क्लास में यात्रा की और उनकी ये यात्रा जरा भी सुखद नहीं रही। उन्हें फ्लाइट में पुरुषों के एक समूह द्वारा परेशान किया गया। उर्फी जावेद ने बताया कि उनके बारे में लोग अभद्र बातें और टिप्पणी कर रहे थे, जिससे वो काफी ज्यादा परेशान हो गईं।
उर्फी ने लगाई लताड़
Uorfi Javed Harassedउर्फी जावेद का कहना है कि फ्लाइट में उन्हें परेशान किया गया और उनके साथ छेड़छाड़ की गई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘कल एक फ्लाइट में मुंबई से गोवा की यात्रा करते समय मुझे उत्पीड़न से गुजरना पड़ा। इस वीडियो में पुरुष गंदी-गंदी बातें कह रहे थे, छेड़छाड़ कर रहे थे और गलत तरीके से मेरा नाम पुकार रहे थे। जब मैंने उनका सामना किया तो उनमें से एक ने कहा, उनके दोस्त नशे में थे। नशे में होना महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का कोई बहाना नहीं है। पब्लिक फिगर हूं। पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं।’



