अन्य खबर

UPSC Recruitment: UPSC में निकला सुनहरा मौका, स्पेशलिस्ट ग्रेड III पदों पर निकाली भर्ती, जानें चयन की प्रकिया…

UPSC Recruitment : नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ज्यादातर युवाओं को यूपीएससी भर्ती 2023 का इंतजार होता है. अगर आप भी संघ लोक सेवा आयोग की भर्ती नोटिफिकेशन 2024 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. यूपीएससी ने हाल ही में नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट जूलॉजिस्ट, साइंटिस्ट-बी और असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर सहित कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से यूपीएससी भर्ती नोटिफिकेशन 2024 देखने के साथ इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2024 है. यूपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए कई तरह के कुल 121 पदों को भरा जाएगा.

Read more: WPI Inflation : सर्दी में लगा बढ़ती कीमतों का करेंट, जनवरी में दिखी थोक सामानों की दर में बढ़ोतरी

पदों की संख्या
असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजरः 1 पद

साइंटिस्ट बी (फिजिकल कबर, प्लास्टिक एंड टेक्सटाइल): 1 पद

असिस्टेंट जूलॉजिस्टः 7 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III असिस्टेंट प्रोफेसर ओटीओ-राइनो-लैरिंजोलॉजीः 8 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पोर्ट्स मेडिसिन): 3 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (पीडियाट्रिक सर्जरी): 3 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी): 10 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III ओटीओ-राइनो-लैरिंजोलॉजीः 11 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (कार्डियोलॉजी): 1 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (डर्मेटोलॉजी): 9 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (जनरल मेडिसिन): 37 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजी): 30 पद

Read more: Iphone की हेकड़ी निकाल देगा Realme का धाकड़ स्मार्टफोन, कंटाप कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत भी इतनी 
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का प्रयोग कर करना होगा.

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर, “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” लिंक पर क्लिक करें.

अब आवेदन फॉर्म भरें.

UPSC Recruitment : सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

Related Articles

Back to top button