UPPSC PCS 2024: पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद, जाने आवेदन की करने की तिथि
UPPSC PCS Application: नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड स्टेट/ अपर सबऑर्डिनेट सर्विस (PCS) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. अगर आपको भी यूपी पीसीएस का इतंजार था तो बिना देरी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी है. हालांकि आवेदन शुल्क का भुगतान 29 जनवरी तक किया जा सकता है. वहीं उम्मीदवार 9 फरवरी 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे.
यूपी पीसीएस भर्ती 2024 के जरिए 220 रिक्तियों को भरा जाएगा. हालांकि आयोग जरूरत पड़ने पर पदों की संख्या घटा या फिर बढ़ा सकता है. लाइव हिन्दुस्तान की खबर के अनुसार 12 साल में सबसे कम पदों के चलते अभ्यर्थियों में काफी निराशा है. साल 2023 में यूपी पीसीएस में आवेदकों की संख्या 5,65,459 , साल 2022 में 6,02,974 और 2021 में 6,91,173 थी.
UP PSC 2024: उम्र और योग्यता
उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट है. मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
UP PSC 2024: आवेदन शुल्क
यूपी पीसीएस के लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये देना होगा. एससी, एसटी और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये और दिव्यांग वर्ग को 25 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
Read more: मुख्यमंत्री को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के पदाधिकारियों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
UP PSC 2024: चयन प्रक्रिया
यूपी पीसीएस चयन प्रक्रिया के तीन चरण होते हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा और अंतिम चरण इंटरव्यू का होता है. उम्मीदवारों का सभी चरण में उत्तीर्ण करना जरूरी है. प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 51 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एसडीएम, डीएसपी के अलावा सब रजिस्ट्रार, ट्रांसपोर्ट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ऑडिट ऑफिसर और सीनियर लेक्चरर के पदों पर भर्ती होती है.
यूपी पीसीएस 2024 फॉर्म कैसे भरें | How to apply for UPPSC PCS 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर Combined State/Upper Subordinate Services Examination 2024 application link लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण पूरा करें, और आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें.
UPPSC PCS Application : पद चुनें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें. फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.