बिजनेस

UPI Service Down: आज इस प्राइवेट बैंक की बंद रहेगी UPI सर्विस, ग्राहक सही समय पर निपटा लें जरूरी काम

UPI Service Down एचडीएफसी बैंक को देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक माना जाता है। यह कस्टमर को अनेक सेवाएं ऑफर करता है। इसके अलावा देश भर में हजारों एटीएम और शाखाओं का संचालन करता है। इससे लाखों खाताधारक जुड़े हुए हैं। यदि आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। एचडीएफसी बैंक में डाउन टाइम अलर्ट जारी किया है।

 

15 नवंबर शनिवार 12AM से लेकर 1:30 AM तक 90 मिनट UPI सर्विस डाउन रहेगी। एचडीएफसी बैंक करंट या सेविंग अकाउंट होल्डर के साथ-साथ रुपए क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप से लिंक्ड यूपीआई सेवा पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा ऐसे मर्चेंट यूजर्स जिनकी यूपीआई सर्विसेज एचडीएफसी बैंक अकाउंट से जुड़ा है, वे भी इस दौरान ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

 

 

क्यों उठाया गया यह कदम?

यह कदम शेड्यूल मेंटेनेंस को देखते हुए उठाया गया है। अस्थाई रूप से यूपीआई सर्विस डाउन रहने वाली है। इसके बाद फिर से पहले की तरह उपलब्ध हो जाएगा। इस दौरान सिस्टम में अपडेट किए जाएंगे। ताकि सुरक्षित और निर्बाध सेवाओं को सुनिश्चित किया जा सके। 90 मिनट तक यूपीआई सर्विस बंद रहने के कारण ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। हालांकि बैंक ने सेवाएं नॉन -पीक आवर्स में रखरखाव कार्य का समय निर्धारित किया है।

 

 

ये सर्विस बन सकते हैं ऑप्शन

UPI Service Downयूपीआई सर्विस के अलावा इस दौरान सेवाएं उपलब्ध होगी। ग्राहक इसका लाभ उठाकर जरूरी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। डेबिट कार्ड के जरिए कैश विथ्ड्रॉ करने की अनुमति भी होगी। इसके अलावा एनईएफटी और आरटीजीएस जैसे प्लेटफार्म पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ग्राहकों यूपीआई से जुड़े ट्रांजेक्शन डाउनटाइम समय से पहले या बाद में निपटाने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button