अन्य खबर

UPI Payment के लिए नहीं पड़ेगी फोन में इंटरनेट की जरूरत! बस फॉलो करें ये स्टेप्स, आया नया अपडेट!

UPI Payment without Internet:   आज के समय हर कोई पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस पेमेंट को करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत होती है. कई बार हम ऐसे स्तिथि में फस जाते हैं.  लेकिन अब फोन में इंटरनेट नहीं है या इंटरनेट काम नहीं कर रहा तो तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

Read More:मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, UP-बिहार समेत कई राज्यों में जारी रहेगी बारिश

फीचर फोन से भी कर सकेंगे यूपीआई लेनदेन

NPCI द्वारा यूनिफाई UPI यूजर्स के लिए खास सर्विस दी जाती है। ऐसे में फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अगर बटन वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी आप यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं।

credit card upi

UPI Payment without Internet

NPCI के अनुसार:-

* IVR number के जरिए फीचर फोन यूजर्स यूपीआई लेनदेन कर सकेंगे।

* इसके लिए आपको 6366200200, 080-45163666 और 08045163581 नंबर पर फोन करके UPI ID वेरीफाई करनी होगी।

* इसके बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Read more:संतरे का सेवन करने से मिलेंगी जबरदस्त एनर्जी,होंगी कई बीमारिया दूर,जाने

UPI Payment without Internet

ऑफलाइन UPI पेमेंट क्रमानुसार

बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको आप यूएसएसडी का तरीका अपना सकते हैं। सबसे पहले *99# नंबर डायल करें। ये सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड और आईओएस दोनों फोन यूजर्स के लिए है।

  1. सबसे पहले अपने फोन डायलर में *99# नंबर डायल करें।
  2. दिख रहे ऑप्शन्स में भाषा के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  3. इसके बाद अपना बैंक खाता और IFSC कोड एंटर करें।
  4. अब जिस नंबर पर आपको पैसे सेंड करने हैं, उसे एंटर करें।
  5. जितनी रकम भेजनी है वो दर्ज करें और सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद UPI PIN दर्ज करें।

Related Articles

Back to top button