अन्य खबर

Upi Payment : जल्द UPI से बैंक खाते में जमा कर सकेंगे पैसा,कैश डिपॉजिट मशीन में मिलेगी सुविधा

Upi Payment  जल्द ही आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI के जरिए कैश डिपॉजिट अपने बैंक खाते में कर पाएंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि UPI की पॉपुलैरिटी और एक्सेप्टेंस को देखते हुए अब इसके माध्यम से कैश डिपॉजिट फैसिलिटी का प्रस्ताव है। यह सुविधा CDM (कैश डिपॉजिट मशीन) में उपलब्ध कराई जाएगी।

अभी CDM से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही UPI के जरिए पेमेंट करने के साथ नकद पैसे निकाल सकते हैं।

CDM में UPI से पैसा कैसे जमा होगा
Upi Payment अभी RBI ने केवल UPI के जरिए कैश डिपॉजिट मशीन में पैसा जमा करने के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी है। इसे कैसे किया जाएगा, इसकी जानकारी लॉन्चिंग के साथ ही दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button