अन्य खबर

upi news today hindi भारतीय UPI की दुनिया में धूम! इन 11 देशों में कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

There is a stir in the world of Indian UPI! You will be able to make online payment in these 11 countries

upi news today hindi   यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) हाल के सालों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. यूपीआई पेमेंट ने डिजिटल लेन-देन को आसान बना दिया है. भारत के यूपीआई सिस्टम की धूम पूरी दुनिया में है. हाल ही में फ्रांस में यूपीआई सर्विस शुरू हुई थी. अब भारत ने सोमवार (12 फरवरी, 2024) को श्रीलंका और मॉरीशस में अपनी यूपीआई सर्विस सफलतापूर्वक शुरू की.

इस पहल के तहत मॉरीशस में रुपे कार्ड सर्विस भी शुरू की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मॉरीशस समकक्ष प्रविंद जुगनाथ और श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.

पर्यटकों को होगी सबसे ज्यादा सुविधा

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस लॉन्च के बाद यूपीआई सर्विस (Unified Payment Interface) श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू हो जाएगी. इस सेवा के जरिए इन दोनों देशों में जाने वाले भारतीय पर्यटक और भारत आने मॉरीशस के नागरिक भी फायदे में रहेंगे. मॉरीशस के लिए रुपे कनेक्टिविटी भी शुरू की जाएगी. आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आरबीआई के यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

ग्लोबल हो रहे UPI और RuPay

यूपीआई और रुपे कार्ड की स्वीकार्यता श्रीलंका और मॉरीशस में बढ़ना के लिए अहम है. इसके जरिए यूपीआई को ग्लोबल बनाने में भारत को बड़ी मदद मिल रही है. बता दें कि इससे पहले सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हॉन्गकॉन्ग ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई औऱ यूपी में भी यूपीआई का इस्तेमाल हो किया जा रहा है, जो कि यूपीआई की बढ़ती ताकत का संकेत दे रहा है.UPI की पूरी दुनिया में धूम, कल से श्रीलंका और मॉरीशस में भी होंगे यूपीआई ट्रांजेक्शन

Also read Paytm Latest News Paytm की बढ़ती मुसीबत…चीन से कनेक्शन की सरकार कर रही जांच, पेटीएम ने कहा-

विष्णु सरकार के फैसलों से किसानों के खिले चेहरे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा में मोदी-मोदी के नारे

IND vs ENG 3rd Test : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बहार हुए केएल राहुल, जानिये वजह

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) हाल के सालों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. यूपीआई पेमेंट ने डिजिटल लेन-देन को आसान बना दिया है. भारत के यूपीआई सिस्टम की धूम पूरी दुनिया में है. हाल ही में फ्रांस में यूपीआई सर्विस शुरू हुई थी. अब भारत ने सोमवार (12 फरवरी, 2024) को श्रीलंका और मॉरीशस में अपनी यूपीआई सर्विस सफलतापूर्वक शुरू की. इस पहल के तहत मॉरीशस में रुपे कार्ड सर्विस भी शुरू की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मॉरीशस समकक्ष प्रविंद जुगनाथ और श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.

पर्यटकों को होगी सबसे ज्यादा सुविधा

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस लॉन्च के बाद यूपीआई सर्विस (Unified Payment Interface) श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू हो जाएगी. इस सेवा के जरिए इन दोनों देशों में जाने वाले भारतीय पर्यटक और भारत आने मॉरीशस के नागरिक भी फायदे में रहेंगे. मॉरीशस के लिए रुपे कनेक्टिविटी भी शुरू की जाएगी. आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आरबीआई के यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

ग्लोबल हो रहे UPI और RuPay

upi news today hindi  यूपीआई और रुपे कार्ड की स्वीकार्यता श्रीलंका और मॉरीशस में बढ़ना के लिए अहम है. इसके जरिए यूपीआई को ग्लोबल बनाने में भारत को बड़ी मदद मिल रही है. बता दें कि इससे पहले सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हॉन्गकॉन्ग ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई औऱ यूपी में भी यूपीआई का इस्तेमाल हो किया जा रहा है, जो कि यूपीआई की बढ़ती ताकत का संकेत दे रहा है.

Related Articles

Back to top button