बिजनेस

UPI New Features 2025: सरकार का बड़ा ऐलान, अब सेविंग्स नहीं, लोन, FD और शेयर अकाउंट से भी करें पेमेंट.

UPI New Features 2025 अगर आपको लगता है कि UPI केवल सेविंग्स अकाउंट या वॉलेट से लिंक होता है, तो आप बहुत जल्द चौंक सकते हैं. अगस्त 2025 से, UPI सिस्टम में ऐसा बदलाव होने जा रहा है जो आपके वित्तीय लेन-देन की परिभाषा ही बदल देगा.

अब आप न केवल सेविंग्स अकाउंट, बल्कि फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड-लिंक्ड अकाउंट, शेयर-बेस्ड लोन, बिजनेस ओवरड्राफ्ट और अन्य क्रेडिट लाइनों से भी UPI पेमेंट कर पाएंगे.

UPI New Features 2025

 

क्या है बदलाव और कब लागू होगा?

10 जुलाई 2025 को NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने एक सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे 31 अगस्त तक इस नई सुविधा को लाइव करें.

 

अब तक यह सुविधा केवल दुकानदारों को भुगतान (P2M) तक सीमित थी, लेकिन अब:

 

P2P (व्यक्ति से व्यक्ति)

P2PM (छोटे व्यापारियों को भुगतान)

एटीएम से नकद निकासी

सभी कुछ लोन या क्रेडिट अकाउंट से संभव हो जाएगा

अब किन अकाउंट्स से पेमेंट संभव होगा? (UPI New Features 2025)

UPI अब इन अकाउंट्स से भी लिंक किया जा सकेगा:

 

ओवरड्राफ्ट अकाउंट

गोल्ड के बदले लिए गए लोन अकाउंट

शेयर या बॉन्ड के बदले ली गई क्रेडिट लाइन

फिक्स्ड डिपॉजिट-लिंक्ड OD अकाउंट

बिजनेस लोन अकाउंट

आप इन अकाउंट्स से भी QR कोड स्कैन कर, मोबाइल नंबर या UPI ID डालकर ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.

क्या हैं लिमिट्स और शर्तें? (UPI New Features 2025)

₹1 लाख प्रतिदिन की ट्रांजैक्शन सीमा (UPI से)

₹10,000 प्रतिदिन तक की नकद निकासी

P2P ट्रांजैक्शन की सीमा: 20 बार/दिन

हर बैंक अपनी नीति के अनुसार अनुमति देगा

क्रेडिट का उपयोग केवल वही कर सकेंगे जिनकी ज़रूरतें बैंक की शर्तों से मेल खाती हों

उदाहरण: यदि आपने गोल्ड पर लोन लिया है, तो आप उससे मेडिकल बिल भर सकते हैं, लेकिन नया गोल्ड नहीं खरीद सकते.

 

Also Read This: Bangladesh Fighter Jet Crash: वायुसेना का एफ-7 विमान क्रैश, स्कूल में घुसा लड़ाकू विमान, एक की मौत

बैंक की भूमिका कितनी अहम होगी? (UPI New Features 2025)

हर बैंक तय करेगा:

 

कौन-से ट्रांजैक्शन की अनुमति दी जाए

किन मर्चेंट कैटेगरी को ब्लॉक या सीमित किया जाए

लोन की किस योजना के तहत कितनी और किस प्रकार की UPI सुविधा मिले

बैंक की बोर्ड-अनुमोदित नीति के अनुसार ही ट्रांजैक्शन स्वीकृत होंगे.

 

Also Read This: अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर की धुआंधार कमाई,

विशेषज्ञ क्या कहते हैं? (UPI New Features 2025)

M2P Fintech के को-फाउंडर प्रभु रंगराजन का कहना है:

 

“बैंक अब UPI को सिर्फ पेमेंट सिस्टम नहीं, बल्कि रिस्क-कंट्रोल्ड क्रेडिट चैनल की तरह इस्तेमाल करेंगे. MCC कोड्स के ज़रिए बैंक कुछ पेमेंट्स को सीमित या ब्लॉक कर सकते हैं.”

 

क्या यह बदलाव आम लोगों को लाभ देगा?

लोन को अधिक तरल (liquid) बनाया जाएगा

छोटे व्यापारियों को सीधे क्रेडिट से पेमेंट की सुविधा

FD या गोल्ड पर लोन लेकर भी आप यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे

मोबाइल पर एक टैप में हर अकाउंट तक पहुंच

लेकिन ध्यान दें: यह सुविधा सभी को नहीं मिलेगी. बैंक तय करेगा कि कौन योग्य है और कौन नहीं.

 

Also Read Apply For Ration Card Online: अब घर बैठे मोबाइल पर बनेगा राशन कार्ड, UMANG ऐप से ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस…

ग्राहकों को क्या करना चाहिए? (UPI New Features 2025)

अपने बैंक से संपर्क करें और पूछें कि आपका कौन-सा लोन/OD अकाउंट यूपीआई से लिंक किया जा सकता है

सर्विस की सीमाएं, MCC प्रतिबंध और लिमिट्स को समझें

अनावश्यक ट्रांजैक्शन से बचें जो बैंक की पॉलिसी के बाहर हों

लोन की मंजूरी की शर्तें अच्छी तरह पढ़ें, क्योंकि हर पेमेंट स्वीकृत नहीं होगा

UPI 2.0: अब ट्रांजैक्शन सिर्फ बैंक बैलेंस तक सीमित नहीं रहेंगे (UPI New Features 2025)

UPI New Features 2025 का अगला चरण क्रेडिट और टेक्नोलॉजी का संगम है. यह आम आदमी, छोटे व्यापारी और लोन धारकों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आ रहा है. अब आपका पैसा वहीं नहीं रुकेगा जहाँ बैंक कहे — अगर आपकी ज़रूरत वाजिब है, तो आप UPI के ज़रिए लोन की राशि का भी सीधे उपयोग कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button