UPI Down: UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इस दिन नहीं चलेगा डिजिटल पेमेंट सेवाएं, बैंक ने जारी किया मैसेज..

UPI Down अगर आप रोज़मर्रा के खर्चों के लिए केवल यूपीआई पर निर्भर रहते हैं और जेब में कैश रखना छोड़ चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना दी है जिसमें बताया गया है कि कुछ समय के लिए यूपीआई सेवाएं बंद रहने वाली हैं. कारण है सिस्टम मेंटेनेंस, जो बैंक की टेक्निकल टीम द्वारा किया जाएगा.
किस दिन और कब रहेगा असर?
बैंक के मुताबिक, 3 जुलाई की रात 11:45 बजे से लेकर 4 जुलाई की रात 1:15 बजे तक, यानी करीब 90 मिनट के लिए यूपीआई सेवा काम नहीं करेगी. इस दौरान ग्राहक न तो यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे और न ही पैसे रिसीव कर सकेंगे. यह मेंटेनेंस कार्य रात में इसलिए रखा गया है ताकि कम से कम लोगों को असुविधा हो, लेकिन फिर भी देर रात भी कई लोग डिजिटल पेमेंट करते हैं, ऐसे में सावधानी जरूरी है.
किन ऐप्स पर पड़ेगा असर?
इस शटडाउन का असर सिर्फ HDFC बैंक की ऐप पर ही नहीं, बल्कि PhonePe, Google Pay, Paytm, WhatsApp Pay जैसी सभी यूपीआई ऐप्स पर भी होगा — अगर उनका लिंक HDFC बैंक से है.
इस दौरान आप यूपीआई से न तो ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, न ही बैलेंस चेक कर पाएंगे, और ना ही यूपीआई PIN बदल पाएंगे. HDFC की RuPay क्रेडिट कार्ड यूपीआई सुविधा भी इस समय ठप रहेगी.
बिजनेस पेमेंट पर भी दिखेगा असर
जिन व्यापारियों की पेमेंट सिस्टम HDFC बैंक से जुड़ी है, उनकी सेवाएं भी इस दौरान प्रभावित होंगी. व्यापारी न तो ग्राहकों से यूपीआई पेमेंट ले सकेंगे और न ही किसी को पेमेंट कर पाएंगे.
Also Read This:India and Ghana signed 4 MoUs:मोदी सरकार ने घाना से किए ये 4 समझौते, आम आदमी को होगा बड़ा फायदा..
क्या-क्या रहेगा चालू?
UPI Downइस निर्धारित समय में केवल यूपीआई आधारित सेवाएं बंद रहेंगी. बाकी सभी बैंकिंग सुविधाएं जैसे कि:
ATM ट्रांजेक्शन
डेबिट और क्रेडिट कार्ड
नेट बैंकिंग
सामान्य रूप से चालू रहेंगी.


