बिजनेस

UPI Circle Full Delegation: NPCI ने शुरू किया नया फीचर, अब आपके UPI से पेमेंट कर सकेंगे आपके घरवाले, जानें कैसे

UPI Circle Full Delegation: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सब्सिडरी कंपनी NPCI भीम सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) ने मंगलवार को भीम पेमेंट ऐप पर एक नया फीचर लॉन्च किया। इस सुविधा का नाम UPI सर्कल फुल डेलिगेशन है। इसके तहत अब UPI यूजर्स अपने भरोसेमंद रिश्तेदार व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट करने की छूट दे सकता है। यह पेमेंट बिना UPI ID के पूरा होगा। सबसे खास बात यह है कि अकाउंट आपका रहेगा, कंट्रोल आपके हाथ में रहेगा और हर ट्रांजेक्शन की जानकारी तुरंत आपके फोन पर आएगी। हालांकि, इसकी एक लिमिट भी तय की गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

 

कितनी है UPI सर्कल की लिमिट

UPI सर्कल फुल डेलिगेशन फीचर के लिए 15,000 रुपये प्रति महीने की भुगतान सीमा तय की गई है। यह कदम बुजर्ग लोगों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। दरअसल, आमतौर पर बुजुर्ग लोग अपने बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट करने में हिचकिचाते हैं। इसके साथ अब माता-पिता अपने कॉलेज जाने वाले बच्चे को पॉकेट मनी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

 

कैसे काम करता है UPI सर्कल फुल डेलिगेशन?

UPI Circle Full Delegationयह सुविधा पार्शियल डेलिगेशन से अलग है। पार्शियल में सेकेंडरी यूजर सिर्फ पेमेंट शुरू करता है, फाइनल अप्रूवल प्राइमरी यूजर को देनी पड़ती है। लेकिन फुल डेलिगेशन में सेकेंडरी यूजर शुरू से आखिर तक पूरा पेमेंट खुद कर सकता है। इसकी मंथली लिमिट 15,000 रुपये है, जबकि वैलिडिटी न्यूनतम 1 महीना और अधिकतम 5 साल है। इसमें सेंकेंड्री यूजर को अपने बैंक अकाउंट या UPI ID बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है। सबसे खास बात हर ट्रांजैक्शन का नॉटिफिकेशन प्राइमरी यूजर को रियल टाइम में मिलेगी। जरूरत पड़ने पर डेलिगेशन एक क्लिक में तुरंत रद्द भी किया जा सकता है।

 

Read more NDA Bihar News: बिहार में नई सरकार बनने के बाद NDA को लगा बड़ा झटका, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से कई प्रमुख नेताओं ने एक साथ अपने पदों से दिया इस्तीफा

 

 

ऐसे करें सेटअप कैसे करें?

1.सबसे पहले BHIM Payment App खोलें।

2.इसके बाद UPI सर्कल का विकल्प चुनें।

3.इनवाइट टू सर्कल पर क्लिक करें।

4.जिसे जोड़ना है उसका मोबाइल नंबर डालें।

5.उसका UPI ID डालें या QR कोड स्कैन करें।

6.फुल डेलिगेशन चुनें।

7.रिश्ता चुनें (बच्चा, पति/पत्नी, कर्मचारी आदि)

8.आधार या दूसरे दस्तावेज से पहचान वेरीफाई करें।

9. मंथली लिमिट और वैलिडिटी सेट करें।

10.अपना बैंक अकाउंट चुनें और UPI PIN डालकर कन्फर्म करें।

Related Articles

Back to top button