Upcoming IPOs: Hero Motors समेत ये कंपनियां कराएंगी मोटी कमाई, ₹9000Cr के छह IPO को SEBI ने दी मंजूरी…

Upcoming IPOs बाजार नियामक सेबी ने केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी और हीरो मोटर्स समेत कुल 6 कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। आईपीओ लाने की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में पाइन लैब्स, ओर्कला इंडिया, मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस और एमवी फोटावोल्टिक पावर भी शामिल हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की वेबसाइट पर उपलब्ध अपडेटेड जानकारी के मुताबिक, इन कंपनियों ने अप्रैल से जुलाई के बीच आईपीओ से जुड़े मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे। इन कंपनियों को सेबी ने 2 से 12 सितंबर के बीच नियामकीय ‘टिप्पणियां’ मिलीं। नियामकीय भाषा में टिप्पणी मिलने का मतलब आईपीओ लाने की मंजूरी है।

1200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगा हीरो मोटर्स
केनरा रोबेको एएमसी का 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित होगा। इसमें प्रोमोटर केनरा बैंक 2.59 करोड़ और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एनवी 2.39 करोड़ शेयर बेचेंगी। इससे प्राप्त पैसे प्रोमोटरों को जाएगी और कंपनी को कोई धनराशि नहीं मिलेगी। हीरो मोटर्स आईपीओ के जरिये करीब 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 400 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। एमवी फोटावोल्टिक पावर 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रहा है, जिसमें 2,143.86 करोड़ रुपये के नए शेयर और 856.14 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है।
बाकी कंपनियों के आईपीओ को लेकर क्या हैं डिटेल्स
Upcoming IPOsटेमासेक और पीक एक्सवी पार्टनर्स द्वारा समर्थित कंपनी पाइन लैब्स का आईपीओ 2,600 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू और 14.78 करोड़ से ज्यादा शेयरों के ओएफएस का मेल होगा। उधर, मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस ने सेबी के पास गोपनीय रूप से मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं। सूत्रों का कहना है कि कंपनी करीब 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। खाद्य ब्रांड एमटीआर एवं ईस्टर्न का संचालन करने वाली कंपनी ओर्कला इंडिया शुद्ध ओएफएस के जरिए पूंजी जुटाएगी। इसके तहत प्रोमोटर और अन्य मौजूदा शेयरधारक 2.28 करोड़ शेयर बेचेंगे। सभी 6 कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।