
Upcoming IPOs गणतंत्र दिवस के बाद शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार का माहौल थोड़ा अलग रहने वाला है। मेनबोर्ड पर कोई नया IPO नहीं आ रहा, लेकिन SME सेगमेंट में पांच नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इसके अलावा दो पहले से खुले IPO में निवेश का मौका रहेगा और कई कंपनियां अपनी लिस्टिंग भी करने वाली हैं।
नए हफ्ते में खुल रहे हैं ये 5 नए इश्यू
Kasturi Metal Composite IPO – 27 जनवरी को खुलेगा और 29 जनवरी को बंद होगा। कंपनी इस इश्यू से 17.61 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों का प्राइस बैंड 61 से 64 रुपये रखा गया है और एक लॉट में 2000 शेयर होंगे। कंपनी की लिस्टिंग 3 फरवरी को BSE SME पर हो सकती है।
Kanishk Aluminium India IPO – 28 जनवरी को खुलेगा। 29.20 करोड़ रुपये के इस इश्यू में निवेशक 30 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। शेयर का प्राइस 73 रुपये तय किया गया है और लॉट साइज 1600 शेयर है। लिस्टिंग 4 फरवरी को BSE SME पर होने की उम्मीद है।
CKK Retail Mart IPO – 30 जनवरी को खुलेगा और 3 फरवरी को बंद होगा। कंपनी 88.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्राइस बैंड 155 से 163 रुपये और लॉट साइज 800 शेयर तय किया गया है। शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी को NSE SME पर हो सकती है।
Msafe Equipments IPO – 28 जनवरी को खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा। कंपनी 66.42 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। इसके लिए प्राइस बैंड 116 से 123 रुपये और लॉट साइज 1000 शेयर तय किया गया है। यह शेयर 4 फरवरी को BSE SME पर लिस्ट हो सकता है।
Accretion Nutraveda IPO – ₹24.77 करोड़ का यह इश्यू 28 जनवरी को खुलेगा। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 122 से 129 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर रखा गया है। यह आईपीओ 30 जनवरी को बंद होगा। लिस्टिंग 4 फरवरी को BSE SME पर संभावित है।
इनमें भी है मौका
Hannah Joseph Hospital IPO – ₹42 करोड़ का इश्यू, 22 से 27 जनवरी तक। अभी तक 51% सब्सक्राइब हुआ। प्राइस बैंड ₹67- ₹70, लॉट साइज 2000 शेयर। लिस्टिंग BSE SME पर 30 जनवरी को।
Shayona Engineering IPO – ₹14.86 करोड़ का इश्यू, 22 से 27 जनवरी तक। अभी तक 1.36 गुना सब्सक्राइब। प्राइस बैंड ₹140- ₹144, लॉट साइज 1000 शेयर। लिस्टिंग BSE SME पर 30 जनवरी को।
नई लिस्टिंग पर भी रहेगी नजर
नए हफ्ते में Shadowfax Technologies के शेयर 28 जनवरी को मेनबोर्ड पर BSE और NSE में लिस्ट होने वाले हैं। इसके अलावा SME सेगमेंट में Digilogic Systems, KRM Ayurveda, Hannah Joseph Hospital और Shayona Engineering के शेयर भी बाजार में दस्तक देने की तैयारी में हैं।
Upcoming IPOsइस हफ्ते मेनबोर्ड पर शांति रहेगी, लेकिन SME सेगमेंट में हलचल देखने को मिलेगी। पांच नए IPO, दो चल रहे इश्यू और कई लिस्टिंग्स निवेशकों को अलग-अलग विकल्प देंगे। बजट से पहले का यह हफ्ता छोटे और मध्यम कंपनियों के लिए खास साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।



