बिजनेस

Upcoming IPOs: ओरिएंट केबल्स समेत इन 7 कंपनियों को IPO लाने की सेबी से मिली मंजूरी, जानिए कब होगी लिस्टिंग

Upcoming IPOs भारतीय शेयर बाजार आईपीओ से गुलजार है। फिजिक्सवाला, ग्रो, मीशो, कोरोना रेमेडीज़ जैसे हिट आईपीओ से पैसा बनाने के बाद निवेशकों को जल्द कुछ नए आईपीओ में भी निवेश का मौका मिलने वाला है। सेबी ने यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, फ्यूजन सीएक्स और ओरिएंट केबल्स समेत कुल 7 कंपनियों को आईपीओ के जरिए फंड्स जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को ये जानकारी दी। नियामकीय मंजूरी पाने वाली अन्य कंपनियों में टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस, आरएसबी रिटेल इंडिया, एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजी और लोहिया कॉर्प शामिल हैं।

 

आईपीओ के जरिए कुल 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाने का अनुमान

बाजार सूत्रों के मुताबिक, इन सभी 7 कंपनियों द्वारा अपने-अपने आईपीओ से कुल 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा फंड्स जुटाने का अनुमान है। सेबी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इन सातों कंपनियों ने अपने आईपीओ लाने के लिए मई से लेकर सितंबर के बीच सेबी के पास दस्तावेज जमा किए थे। दस्तावेजों की जांच के बाद सेबी ने 8 से 12 दिसंबर के दौरान उन्हें अपनी टिप्पणियां दीं। सेबी की भाषा में टिप्पणी का मतलब आईपीओ लाने के लिए मंजूरी देना है।

 

Read more CNG PNG Price Cut: आम आदमी को बड़ी राहत! 1 जनवरी से CNG aur PNG कीमतों में होगा बड़ा बदलाव, जानिए रेट में आएगी कितनी कमी

 

आईपीओ से 3000-4000 करोड़ रुपये जुटा सकता है यशोदा हेल्थकेयर

यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज ने अपने आईपीओ के लिए गोपनीय मार्ग से सेबी के पास मसौदा दस्तावेज जमा किए थे। इस आईपीओ का आकार 3000 करोड़ रुपये से 4000 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमाना है। इंश्योरटेक कंपनी टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस ने भी सितंबर में गोपनीय प्री-फाइलिंग के जरिए अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया था। कस्टमर एक्सपीरियंस सर्विस प्रोवाइडर फ्यूजन सीएक्स अपने आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ओरिएंट केबल्स (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ का साइज 700 करोड़ रुपये है।

 

 

 

15 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हुईं 2 कंपनियां

Upcoming IPOsबताते चलें कि अभी 15 दिसंबर को ही वेकफिट और कोरोना रेमेडीज आईपीओ के जरिए घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं। इनके अलावा, दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ भी अभी हाल ही में बंद हुआ है और ये कंपनी 19 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है।

 

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। Rgh  किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा

Related Articles

Back to top button