अन्य खबरबिजनेस

Upcoming IPOs: शेयर बाजार में जल्द आने वाले 10 कंपनियों के IPO, निवेशकों को मिलेगा बंपर कमाई का मौका

Upcoming IPOs शेयर बाजार में फिर से हलचल बढ़ने वाली है क्योंकि ये सप्ताह IPO (Initial Public Offering) के लिहाज से काफी खास रहने वाला है. जहां एक ओर तीन बड़े मेनबोर्ड IPO खुलने जा रहे हैं, वहीं सात SME कंपनियां भी अपने IPO लेकर आ रही हैं. इसके अलावा इस हफ्ते कुल 8 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी, जिससे बाजार में और ज्यादा एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. चलिए जानते हैं कि किन-किन कंपनियों के IPO आने वाले हैं और कैसे आप इनमें निवेश कर सकते हैं.

Urban Company IPO

Urban Company होम सर्विसेज सेगमेंट की जानी-मानी कंपनी है और अब शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. यह IPO 10 सितंबर से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस IPO का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया गया है

Dev Accelerator IPO

Dev Accelerator भी अपने IPO के ज़रिए पूंजी जुटाने आ रही है. यह ऑफर भी 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 56 से 61 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में काम करती है.

Shringar House of Mangalsutra IPO

अगर आप ज्वेलरी सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं तो Shringar House of Mangalsutra का IPO आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यह भी 10 से 12 सितंबर तक ओपन रहेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 155 से 165 रुपए प्रति शेयर तय किया है.

SME सेक्टर में भी IPO की बहार

SME यानी Small and Medium Enterprises सेगमेंट में इस हफ्ते कुल 7 नए IPO खुलने वाले हैं. इनमें शामिल हैं:

  • Nilachal Carbo Metalicks IPO: यह IPO भी सोमवार को ही खुला है. कंपनी मेटल प्रोसेसिंग और कार्बन आधारित प्रोडक्ट्स बनाती है.
  • Karbonsteel Engineering IPO: इसका IPO मंगलवार 9 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी का काम मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग सेक्टर में है.
  • Taurian MPS IPO: यह भी 9 सितंबर को खुलेगा. कंपनी कंस्ट्रक्शन और प्रोजेक्ट सर्विसेस देती है.

Jai Ambe Supermarkets IPO फूड और ग्रॉसरी रिटेल में काम करने वाली यह कंपनी इस हफ्ते IPO लेकर आ रही है.

Airflowa Rail Technology IPO: रेलवे टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली यह कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है.

L.T. Elevator IPO:

लिफ्ट और एलिवेटर टेक्नोलॉजी से जुड़ी यह कंपनी भी इस हफ्ते आईपीओ लेकर आ रही है.

नई लिस्टिंग्स से भी बाजार में हलचल

IPO के बाद जिन कंपनियों की लिस्टिंग इस हफ्ते होने वाली है, उनमें Amanta Healthcare, Rachit Prints, Goyal Construction, Optivalue Tech Consulting, Auster Systems, Vigor Plast India और Sharvaya Metals शामिल हैं.

 

Read more  Salary Hike News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान….

 

 

IPO में कैसे करें निवेश?

 

IPO में निवेश करना अब पहले से बहुत आसान हो गया है. आप Upcoming IPOsअपने डीमैट अकाउंट से किसी भी ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म (जैसे Zerodha, Groww, Upstox आदि) के जरिए IPO के लिए अप्लाई कर सकते हैं. IPO खुलने के दौरान आप प्राइस बैंड के आधार पर अपनी बोली लगा सकते हैं. अगर आपको शेयर अलॉट हो जाते हैं, तो यह आपके डीमैट खाते में क्रेडिट हो जाएंगे .

Related Articles

Back to top button