Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्तेआएंगे 4 नए IPO, चेक करें किसका GMP है सबसे ज्यादा, ये रही सबकी डिटेल्स?

Upcoming IPO Next Week
अगले सप्ताह चार नए आईपीओ का शुभारंभ होने जा रहा है। इनमें नेपच्यून लॉजिटेक, केएसएच इंटरनेशनल, ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स इंडिया और मार्क टेक्नॉक्रेट्स शामिल हैं।
इन चार में से नेपच्यून लॉजिटेक, ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स इंडिया, और मार्क टेक्नॉक्रेट्स के आईपीओ को एसएमई श्रेणी में रखा गया है। जबकि केएसएच इंटरनेशनल का आईपीओ भी एसएमई श्रेणी में आता है। आगे सभी आईपीओ की विस्तार से जानकारी और जीएमपी की स्थिति की जांच कीजिए।

Upcoming IPO Next Week
ये 4 आईपीओ, किसका GMP दे रहा तगड़े प्रॉफिट का संकेत?
1.नेपच्यून लॉजिटेक
नेपच्यून लॉजिटेक का आईपीओ 15 दिसंबर को खुलकर 17 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 126 रुपये है, जबकि इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका GMP फिलहाल जीरो है। इस आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों की है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी।
2.केएसएच इंटरनेशनल
केएसएच इंटरनेशनल का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलकर 18 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 365-384 रुपये है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका GMP भी फिलहाल जीरो है। इस आईपीओ में लॉट साइज 39 शेयरों की है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी।

3.ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स इंडिया
ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 17 दिसंबर को खुलकर 19 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में प्राइस बैंड 74-78 रुपये का है। प्राइस बैंड के मुकाबले GMP इसका भी जीरो है। आईपीओ में लॉट साइज 1600 शेयरों की है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी।
4.मार्क टेक्नॉक्रेट्स
मार्क टेक्नॉक्रेट्स आईपीओ 17 दिसंबर को खुलकर 19 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 88-93 रुपये है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका GMP भी शून्य है। इस आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर होगी।



