बिजनेस

Upcoming IPO News: अगले हफ्ते 5 नए IPO होंगे लॉन्च, 5 की होगी लिस्टिंग; चेक करें डीटेल

Upcoming IPO News प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर ज़बरदस्त हलचल शुरू होने जा रही है. निवेशक इस हफ़्ते निवेश के कई नए मौकों के लिए तैयार हो सकते हैं. 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ़्ते में 5 नई कंपनियां अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही हैं. इन पांच नए IPO को मिलाकर, अक्टूबर महीने में कुल 15 पब्लिक इश्यू हो जाएंगे. आंकड़ों पर नज़र डालें तो यह महीना अब तक ज़बरदस्त रहा है.

 

 

इस हफ़्ते से पहले, अक्टूबर में 10 IPO लॉन्च हो चुके हैं, जिनमें से सात मेनबोर्ड सेगमेंट के थे. इन 10 कंपनियों ने मिलकर बाज़ार से 35,791 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें टाटा कैपिटल (15,512 करोड़ रुपये) और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (11,607 करोड़ रुपये) जैसे बड़े नाम शामिल थे. अब इन नए इश्यू के जुड़ने से, इस महीने IPO के ज़रिए जुटाई गई कुल रक़म 45,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है.

 

 

इस हफ़्ते के सबसे चर्चित IPO में से एक है ऑर्क्ला इंडिया (Orkla India). यह नॉर्वे की मूल कंपनी द्वारा समर्थित है और भारत में MTR फूड्स, ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स और रसोई मैजिक जैसे बेहद लोकप्रिय मसालों और खाद्य ब्रांडों की मालिक है. यह IPO 29 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए 695 से 730 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

 

बेंगलुरु स्थित यह कंपनी बाज़ार में 10,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन की उम्मीद कर रही है. इस IPO के ज़रिए 1,667.5 करोड़ रुपये जुटाए जाएँगे. हालांकि, निवेशकों के लिए यह जानना ज़रूरी है कि यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है. इसका मतलब है कि कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं कर रही है, बल्कि मौजूदा प्रमोटर ऑर्क्ला एशिया पैसिफिक और पब्लिक शेयरधारक नवास मीरन व फ़िरोज़ मीरन अपने 2.28 करोड़ शेयर बेच रहे हैं. IPO से मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के पास न जाकर, इन शेयरधारकों को मिलेगा.

 

ऑर्क्ला के बाद, दो और बड़े नाम कतार में हैं. हेलमेट बनाने वाली मशहूर कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज़ (Studds Accessories) का IPO 30 अक्टूबर को खुलेगा और 3 नवंबर तक खुला रहेगा. यह इश्यू भी पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर और अन्य मौजूदा शेयरधारक 77.86 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे.

 

इसके बाद, चश्मों की दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस (Lenskart Solutions) का IPO 31 अक्टूबर को खुलेगा और 4 नवंबर को बंद होगा. लेंसकार्ट का इश्यू बाक़ी दोनों से अलग है. इसमें 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर (Fresh Issue) जारी किए जाएंगे, जिसका पैसा कंपनी के विस्तार में इस्तेमाल होगा. साथ ही, इसके प्रमोटर और निवेशक 12.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) भी करेंगे. बाज़ार के जानकारों का अनुमान है कि लेंसकार्ट का IPO साइज़ लगभग 7,278.01 करोड़ रुपये हो सकता है, यदि इश्यू प्राइस 402 रुपये प्रति शेयर रखा जाता है. यह वही क़ीमत है जिस पर हाल ही में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने कंपनी में 0.13 प्रतिशत की प्री-ऑफर हिस्सेदारी ख़रीदी थी. इस हिसाब से कंपनी का कुल मूल्यांकन 72,719.26 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

 

rEad  more Mumbai Bhagalpur Train: अचानक चलते हुए दो हिस्सों में बंटी LTT -भागलपुर एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप

 

लॉजिस्टिक्स और टेक्सटाइल कंपनियां भी मैदान में

मेनबोर्ड IPO के अलावा, इस हफ़्ते SME (लघु और मध्यम उद्यम) सेगमेंट में भी दो कंपनियाँ बाज़ार में उतर रही हैं. इनमें सबसे पहले लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी जयेश लॉजिस्टिक्स (Jayesh Logistics) का IPO 27 अक्टूबर (यानी आज) को खुलकर 29 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 116 से 122 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह IPO पूरी तरह से 23.47 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसके ज़रिए कंपनी 28.63 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल साइड वॉल ट्रेलर ख़रीदने, वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों को पूरा करने, अपने ‘स्मार्ट लॉजिस्टिक्स एप्लीकेशन’ के दूसरे चरण को लागू करने और अन्य कॉर्पोरेट ज़रूरतों के लिए करेगी.

 

Upcoming IPO NewsSME सेगमेंट का दूसरा IPO गेम चेंजर्स टेक्सफैब (Game Changers Texfab) का है, जो 28 अक्टूबर को खुलेगा और 30 अक्टूबर को बंद होगा. यह कंपनी गारमेंट निर्माताओं, डिज़ाइनरों और एक्सपोर्ट हाउस को फैब्रिक (कपड़ा) सप्लाई करती है. इस IPO का प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह 55 करोड़ रुपये का इश्यू भी पूरी तरह से 53.76 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें कोई OFS नहीं है. नई दिल्ली स्थित यह सप्लायर IPO से जुटाई गई रक़म का इस्तेमाल अपनी पूँजीगत व्यय (Capital Expenditure), वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

Related Articles

Back to top button