बिजनेस

Upcoming IPO: अगले हफ्ते लॉन्च हो रही है 10 कंपनियों के IPO, फटाफट चेक करें डेट और प्राइस बैंड..

Upcoming IPO सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में लगभग 10 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं, जबकि पांच कंपनियों की लिस्टिंग होनी है. विक्रान इंजीनियरिंग और एनलॉन हेल्थकेयर दो मेनबोर्ड आईपीओ हैं, जो 26 अगस्त से 29 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. इन दो मेनबोर्ड आईपीओ के अलावा आठ एसएमई आईपीओ भी लॉन्च किए जाएंगे. विक्रम सोलर आईपीओ, जेम एरोमैटिक्स आईपीओ, पटेल रिटेल आईपीओ जैसे कई कंपनियों की लिस्टिंग भी होनी है.

भारत के आईपीओ मार्केट में पिछले कुछ महीनों में अच्छी-खासी हलचल देखी गई, जबकि साल की शुरुआत में इसकी शुरुआत सुस्त रही थी और साल की पहली छमाही में किसी आईपीओ की सब्सक्रिप्शन या लिस्टिंग नहीं हुई थी. आइए इन्हें में से कुछ कंपनियों के आईपीओ पर एक नजर डालते हैं.

 

विक्रम इंजीनियरिंग का आईपीओ

विक्रम इंजीनियरिंग का आईपीओ (Vikran Engineering IPO) 26 अगस्त से ओपन हो रहा है. इसके लिए निवेशक 29 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे. राकेश अशोक मरखेडकर की अगुवाई वाली इस कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 772 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर 92-97 रुपये तय किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की लिमिट 13,616 रुपये है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 18 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. आईपीओ बुक-बिल्डिंग प्रॉसेस को फॉलो करेगा.

 

read moreCg Current News : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: महिला सम्मेलन एवं तीजा-पोरा महोत्सव का भव्य आयोजन

 

एनलॉन हेल्थकेयर का आईपीओ

केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एनलॉन हेल्थकेयर (Anlon Healthcare IPO) अगले हफ्ते अपना आईपीओ लेकर आ रही है. यह आईपीओ 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा. कंपनी ने इश्यू साइज 121.03 करोड़ रुपये तय किया है. एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 86 रुपये से 91 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. लॉट साइज 164 शेयर है. रिटेल निवेशकों को कम से कम न्यूनतम 14,104 रुपये का निवेश करना होगा.

 

SME सेगमेंट के आईपीओ

Upcoming IPOदो मेनबोर्ड आईपीओ के अलावा ग्लोबटियर इन्फोटेक, एनआईएस मैनेजमेंट, करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स और सत्व इंजीनियरिंग सहित चार एसएमई आईपीओ अगले हफ्ते यानी कि 25 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. एनआईएस मैनेजमेंट का आईपीओ 25 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 28 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का लक्ष्य 60.01 करोड़ रुपये जुटाना है. इसमें 51.75 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 8.26 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है. शेयरों की कीमत 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की गई है.

 

ग्लोबटियर इन्फोटेक का आईपीओ 25 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का लक्ष्य 31.05 करोड़ रुपये जुटाना है. इस ऑफर में नए इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल हैं, जिनमें शेयरों की कीमत 72 रुपये प्रति शेयर है.

 

सत्व इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन 26 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इसमें कंपनी 0.47 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करके 35.38 करोड़ रुपये जुटाएगी. शेयर की कीमत 70 से 75 रुपये के बीच तय की गई है.

 

 

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें

Related Articles

Back to top button