Upcoming IPO कमाई का शानदार मौका, इन 2 IPO में लगा सकते हैं पैसा, 15-30 रुपए के बीच है प्राइस बैंड
Upcoming IPO शेयर बाजार में कमाई करने के लिए शेयरों में पैसा लगाने के अलावा और भी कई तरीके होते हैं. यहां निवेशक आईपीओ (IPO) में पैसा लगाकर भी दमदार कमाई कर सकते हैं. आने वाले समय में शेयर बाजार में कई सारे आईपीओ आने वाले हैं. (BSE) , (Share Market) 53 . जिसमें से 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगे और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे. अगर आप भी शेयर बाजार में दमदार कमाई करने के लिए किसी आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो इस महीने भी आपके पास आईपीओ में पैसा लगाने और दमदार कमाई करने के कई मौके हैं.
Mafia Trends Ltd
” ये कंपनी भी अपना आईपीओ लाने वाली है. कंपनी का आईपीओ 22 सितंबर से खुलेगा, जहां आप 27 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ का ऑफर प्राइस 28 रुपए रखा है और इसका इश्यू साइज 3.60 करोड़ रुपए है.
Also Raed बालोद, नवनिर्मित कला भवन का लोकार्पण
ये कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स बनाती है और इस कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर यानी से खुल चुका है और यहां निवेशक 22 सितंबर यानी कल तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी 2.48 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है. निवेशक 15 रुपए के प्राइस बैंड के साथ कम से कम 8000 शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. इस कंपनी के शेयरों को बीएसई में लिस्ट किया जाएगा.
इस साल कितनी कंपनियां लाएंगी अपना IPO
Upcoming IPO BSE के डाटा के मुताबिक, इस साल कुल 53 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसमें 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड में और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में शामिल हैं. बता दें कि पिछले साल 64 कंपनियां शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आई थीं.