बिजनेस

Upcoming IPO: इस हफ्ते 3 नए IPO होंगे लॉन्च, 31 दिसंबर से दांव लगाने का मौका..

Upcoming IPO: 3 new IPOs will be launched this week, opportunity to place bets till 31st December..

Upcoming IPO: दिसंबर का महीने आईपीओ मार्केट के लिए बेहद ही व्यस्त रहा है। इस महीने एक के बाद एक 19 बड़े कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हुए हैं। इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है। यह इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ (Indo Farm Equipment IPO) है। इस इश्यू दिसंबर के आखिरी वीक और साल के आखिरी दिन पर खुलेंगे। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 31 दिसंबर को खुलकर गुरुवार, 2 जनवरी को बंद होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन सोमवार, 30 दिसंबर को होने वाला है। कंपनी जल्द ही आईपीओ प्राइस बैंड का ऐलान कर सकती है।

 

 

ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन की पूरी तरह से इंटीग्रेटेड निर्माता इंडो फार्म इक्विपमेंट शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।चंडीगढ़ स्थित कंपनी के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक रणबीर सिंह खडवालिया द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कंपनी ने 185 रुपये प्रति शेयर की दर से 19 लाख इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया है, जो कुल मिलाकर 35.1 करोड़ रुपये है। यानी कि इश्यू का साइज 1.05 करोड़ इक्विटी शेयरों से घटाकर 86 लाख इक्विटी शेयर कर दिया गया है। आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

इस हफ्ते आने वाले IPO

Unimech Aerospace IPO: 500 करोड़ रुपये का इश्यू 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा. शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 31 दिसंबर को होगी. IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 745- 785 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 19 शेयर है. इस आईपीओ के लीड मैनेजर आनंद राठी सिक्योरिटीज और एक्विरस कैपिटल हैं. जबकि, केफिन टेक्नोलॉजीज इसके रजिस्ट्रार हैं.

Solar91 Cleantech IPO: यह 24 दिसंबर को ओपन होगा और 27 दिसंबर को क्लोज होगा, कंपनी 106 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 185-195 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 रुपये है, शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जनवरी 2025 को होगी. यह पूरी तरह से 54.36 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. कंपनी इन फंड्स का इस्तेमाल अपने सहायक उपक्रमों में सोलर प्रोजेक्ट्स के विकास, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी.

Anya Polytech & Fertilizers IPO: 44.80 करोड़ रुपये साइज का यह पब्लिक इश्यू 26 दिसंबर को खुलेगा. इसमें 13-14 रुपये प्रति शेयर और 10000 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकेगी. IPO की क्लोजिंग 30 दिसंबर को होगी. शेयर NSE SME पर 2 जनवरी 2025 को लिस्ट होंगे. इस आईपीओ के लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं.

 

Read more Ayushman Card: घर बैठे खुद बना सकते हैं आयुष्‍मान कार्ड, जान लीजिए क्‍या है तरीका…

 

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग 

Upcoming IPOनए सप्ताह में 24 दिसंबर को NACDAC Infrastructure की लिस्टिंग BSE SME पर होगी, 26 दिसंबर को NSE SME पर Identical Brains Studios लिस्ट होगी. 27 दिसंबर को BSE और NSE पर Mamata Machinery, Transrail Lighting, DAM Capital Advisors, Concord Enviro, Sanathan Textiles के शेयर लिस्ट होंगे. वहीं NSE SME पर Newmalayalam Steel लिस्ट होगी.

 

Related Articles

Back to top button