बिजनेस

Upcoming Dividend: Wipro सहित ये 9 शेयर जनवरी में बांट रहे हैं मोटा डिविडेंड, जानिए कंपनी का नाम और वैल्यू रिकॉर्ड डेट

Upcoming Dividend शेयर बाजार में कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन जारी है। इस दौरान कई सारी कंपनियां अपने तिमाही रिजल्ट्स के साथ-साथ शेयरधारकों के लिए भारी डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं। आईटी सेक्टर से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और रियल स्टेट तक लगभग सभी सेक्टरों की कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए नगद इनाम का ऐलान किया है। इसमें कई ब्लूच चिप और मिडकैप कंपनियों के नाम शामिल हैं। अगर आपने भी इन कंपनियों में निवेश किया है, तो इनके रिकॉर्ड डेट और पेआउट डेट के बारे में जरूर जान लें।

 

 

Wipro और Persistent Systems डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Wipro ने 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए कंपनी ने 27 जनवरी रिकॉर्ड डेट तय की है। वहीं, 14 फरवरी या उससे पहले निवेशकों के बैंक अकाउंट में डिविडेंड की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसी कड़ी में परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने 22 रुपये का भारी-भरकम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी 27 जनवरी ही रखी गई है।

 

मिड-कैप आईटी सेक्टर की कंपनी Ksolves India ने भी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने तीसरे अंतरिम डिविडेंड के रूप में 5 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया है। इसकी भी रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी है।

 

Havells India और Oberoi Realty डिविडेंड

वहीं, इलेक्ट्रिकल सेक्टर की फेमस कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने प्रति शेयर 4 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी तय की गई थी। दूसरी तरफ, ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)इस वित्त वर्ष के लिए अपने तीसरे अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 2 रुपये प्रति शेयर की घोषणा की है। ओबेरॉय रियल्टी ने भी 23 जनवरी रिकॉर्ड डेट घोषित की थी, जबकि 5 फरवरी तक निवेशकों को पैसा मिलेगा।

 

SRF Ltd और Tips Music डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

वहीं, केमिकल सेक्टर की जानी-मानी कंपनी SRF Ltd ने 5 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है। इसके लिए 27 जनवरी रिकॉर्ड डेट तय की गई है, जबकि 17 फरवरी तक शेयरधारकों को पैसों का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस कंपनी टिप्स म्यूजिक (Tips Music) ने 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी थी।

 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और DCM Shriram ने भी किया डिविडेंड का ऐलान

Upcoming Dividendबैंकिंग सेक्टर पर नजर डालें, तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 20 पैसे के डिविडेंड पर मुहर लगाई है। वहीं, डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) ने 180% यानी 3.60 रुपये प्रति शेयर और केसोल्व्स इंडिया (Ksolves India) ने 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है।

 

 

कंपनी का नाम डिविडेंड राशि फेस वैल्यू रिकॉर्ड डेट

कंपनी का नामडिविडेंड राशिफेस वैल्यूरिकॉर्ड डेट
परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) 22.00 527 जनवरी, 2026
विप्रो (Wipro) 6.00 227 जनवरी, 2026
एसआरएफ (SRF Ltd) 5.00 1027 जनवरी, 2026
टिप्स म्यूजिक (Tips Music) 5.00 123 जनवरी, 2026
केसोल्व्स इंडिया (Ksolves India) 5.00 1027 जनवरी, 2026
हैवेल्स इंडिया (Havells India) 4.00 123 जनवरी, 2026
डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) 3.60 224 जनवरी, 2026
ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) 2.00 1023 जनवरी, 2026
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 0.20 1023 जनवरी

 

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें, व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Related Articles

Back to top button