बिजनेस

UP Teachers Salary Hike: इस राज्य के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी! सैलरी में हुई इतने %की भारी बढ़ोतरी..

UP Teachers Salary Hike उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शिक्षकों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए उनके मासिक मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि की है। यूपी कैबिनेट के निर्णय के अनुसार, अब हाईस्कूल स्तर (पूर्व मध्यमा) के शिक्षकों का मानदेय 12,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। वहीं, इंटरमीडिएट स्तर (उत्तर मध्यमा) के शिक्षकों को मिलने वाला मानदेय भी 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

 

क्या है नया नियम?

हाईस्कूल (कक्षा 6-8/9-10) शिक्षकों का मानदेय 12,000 से 20,000 रुपये हुआ। इंटरमीडिएट (कक्षा 11-12) शिक्षकों का मानदेय 15,000 से 20,000 रुपये किया गया। यह निर्णय यूपी कैबिनेट द्वारा मंजूर किया गया है और जल्द ही लागू होगा।

 

यह भी पढ़ें: UP Board 12th Result 2025: यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने किया टॉप

 

शिक्षकों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस फैसले से राज्य के हजारों शिक्षकों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। सरकार का यह कदम शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इसके अलावा, शिक्षकों के कार्यकाल और सेवा शर्तों से जुड़े कुछ अन्य निर्णय भी लिए गए हैं, जिनकी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें:  CG News Today: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा एक्शन, 2000 पाकिस्तानी नागरिकों की होगी जांच, रायपुर से शुरू होगा जांच….

 

UP Teachers Salary Hike मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और उनके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।” इस बढ़ोतरी से न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

Related Articles

Back to top button