राजनीतिक

UP Politics: मायावती का बड़ा फैसला, अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से किया निष्काशित…

UP Politics बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को सियासी रूप से बड़े फैसले का ऐलान किया. मायावती ने उनका उत्तराधिकारी माने जाने वाले अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया. इसके साथ ही मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कॉरीडेनरट के पद संग सभी जिम्मेदारियों से आजाद कर दिया. उनकी जगह मायावती ने राज्यसभा सांसद राम जी गौतम और आकाश के पिता आनंद कुमार को नेशनल कॉरीडेनरट बनाया है. इसी के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर साफ कह दिया कि जब तक वह जिंदा हैं, उनका कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा. बता दें कि इसके पहले मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बताया था और पार्टी की अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी.

बसपा प्रमुख मायावती ने इस अवसर पर पूर्व सांसद और आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर भी हमला बोला. पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मायावती ने उन्हें पहले ही पार्टी से निकाल चुकी हैं. मायावती ने अशोक सिद्धार्थ पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह पार्टी में गुटबाजी कर रहे थे और पार्टी को कमजोर करने की साजिश रच रहे थे. मायावती ने यहां तक कहा कि अशोक सिद्धार्थ ही आकाश आनंद का राजनीतिक करियर बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हैं.

 

आइए, अब आपको बताते हैं कि अशोक सिद्धार्थ कौन हैं? जिनसे मायावती इतनी नाराज हैं कि उन्होंने अपने उत्तराधिकारी और भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया है.

 

आइए जानें, कौन हैं अशोक सिद्धार्थ?

UP Politicsकभी अशोक सिद्धार्थ बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता थे और उन्हें मायावती का काफी करीबी माना जाता था. मायावती भतीजे आकाश आनंद की शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हुई है. अशोक सिद्धार्थ का मायावती से इतना अच्छा रिश्ता था कि मायावती ने उन्हें बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर राज्यसभा सांसद भेजा था तथा बसपा में कई अहम और बड़ी जिम्मेदारियां दी थीं.

 

अशोक सिद्धार्थ का जन्म 5 फरवरी 1965 में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के कायमगंज में हुआ था. अशोक सिद्धार्थ के पिता काशीराम के काफी करीबी थे. अपने पिता के बाद अशोक सिद्धार्थ भी बसपा का दामन थाम लिया.

Related Articles

Back to top button