देश

UP News: अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका से 7 लोगों की मौत, कई अन्य हुए घायल..पढ़े पूरी घटना

UP News:    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुआ धमाका। धमाका इतना जोरदार था कि इस धमाके में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि घटना कुर्सी रोड पर गुडंबा इलाके के बेहटा गांव में हुई। जहाँ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल वहाँ राहत-बचाव कार्य जारी है।  जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री अवैध थी। वहीं, UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Read More: Jammu – Kashmir News: जम्मू – कश्मीर एक बार फिर 2 आतंकियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता, राइफल समेत गोला-बारूद भी हुआ बरामद

जानकारी के अनुसार

इस घटना में विस्फोट के बाद छत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें कि 5 लोग मलबे में दब गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिला मजिस्ट्रेट समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। शेष तीन घायल स्थिर हैं।” बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के घर को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर फैक्ट्री में धमाका कैसे हुआ।

Read More: Rashifal For Today: तुला राशि वालों आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है, जाने बाकि राशियों का हाल!

सीएम ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया है कि लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Related Articles

Back to top button