देश

UP News: यूपी में राममंदिर समेत कई जिला के मुख्यालय तक बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस- प्रशासन हाई अलर्ट पर…

UP News उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी से प्रशासन में हड़कंप मचा गया. इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें साफ तौर पर कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है. इस मेल के सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसे एक बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया

धमकी की सूचना मिलते ही बाराबंकी पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. जिलाधिकारी कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया गया है और चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी गई. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने डीएम ऑफिस के सामने बने अधिवक्ता चेंबर तक को खंगाल डाला. हर संदिग्ध चीज की जांच की गई. जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर डटे हुए रहे, और खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी की. धमकी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी महज शरारत है या किसी बड़ी साजिशकीकड़ी.

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी,

अयोध्या में अलर्ट
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देकर सनसनी फैला दी गई। राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में मंदिर को निशाना बनाने की बात कही गई है। ईमेल के आधार पर पुलिस ने साइबर थाना अयोध्या में एफआईआर दर्ज कर ली है।

जांच में सामने आया है कि यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

बाराबंकी के बाद अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को धमकी

वहीं अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को आरडीएस और आईईडी से उड़ने की धमकी मिली है. डीएम अलीगढ़ की मेल आईडी पर मिली कलेक्ट्रेट को उड़ने की धमकी मिली है. आरडीएक्स से कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी के बाद कलेक्ट्रेट परिसर खासी कराया गया है. मौके पर सीओ सिविल लाइन अभय पांडे सिविल लाइन इंस्पेक्टर और डॉग्स कोट की टीम पूरे परिसर की छानबीन कर रही है. अलीगढ़ डीएसपी अभय पांडे डीएसपी ने इसकी जानकारी दी है.

 

डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

चंदौली डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद डीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता व पुलिस फोर्स पहुंची कलेक्टर परिसर पहुंची है. डीएम कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर की गहन चेकिंग की गई है. मेल के माध्यम से चंदौली कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी के बाद SP ने बम निरोधक दस्ता एवं स्थानीय थाने के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कराई है. पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है.

 

Read more CG HSRP Number Plate Fine: छत्तीसगढ़ में हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट लगवाने की तारीख खत्‍म, अब वाहन चालकों लगेगा मोटा जुर्माना..

 

 

UP Newsफिरोजाबाद जिलाधिकारी कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि की जांच के बाद कुछ नहीं मिला है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button