UP News: आतिशबाज़ी में अचानक आग लगने से हुआ जोरदार धमाका, मौके पर ही 2कि मौत? इलाके मे मंची अफरा -तफरी

UP News: उत्तप्रदेश/ बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गाँव से एक बड़ी घटना. यहां एक दो मंजिला मकान में रखी आतिशबाज़ी में अचानक आग लगने से भीषण विस्फोट हो गया। ये विस्फोटक धमाका इतना जोरदार था कि मकान के छितड़े-छितड़े उड़ कर चारों तरफ धुँआ फैलने लगा.इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि वही पास में ही खेल रहीं दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतकों के नाम
बताया जा रहा है कि नगरिया चिकन गांव निवासी उमेश चंद्र उर्फ राहुल (40) अपने घर में आतिशबाज़ी बनाने कार्य करता था। वह कल शुक्रवार शाम के तकरीबन 6 बजे वह दूसरी मंजिल पर आतिशबाज़ी तैयार कर रहा था। इस बीच मे अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और विस्फोट हो गया. जिसमें उमेश चंद्र और मनोज (35) मलबे में दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

घायलों के नाम
इस हादसे में सलोनी (5) और किरन (6) गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Read more:Raigarh News: रामचन्द्र देंगे राजधानी में व्यवसाय संबंधी व्याख्यान
पुलिस व प्रशासन मदद में जुटी
धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और घटना की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिला अधिकारी निधि श्रीवास्तव और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



