माँ बेटी मिलकर डाल रहे थे फर्जी वोट,पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Election 2022 Phase 2 Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इसको लेकर जनता में काफी उत्साह है.
UP Election 2022 Phase 2 Updates: रामपुर के रजा डिग्री कॉलेज में दो महिलाएं फर्जी वोटिंग करते पकड़ी गईं. रानी और मुस्कान नाम की मां बेटी पकड़ी गईं. पुलिस का कहना है यह दोनों फर्जी मतदान कर रही थीं. जबकि गिरफ्तार की गई दोनों महिलाओं का कहना है कि उनकी पर्चियां बदली गईं. वह वोट डालने आई थी. उन्होंने कोई गलती नहीं की है. हालांकि अधिकारियों का सीधे तौर पर कहना है कि फर्जी मतदान में इन दोनों को हिरासत में लिया गया है. मुकदमा लिख कर इन्हें जेल भेजा जाएगा.
जिला नर्विाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि दोनों मां-बेटी हैं और एक ने फर्जी वोट डाल भी दिया था। उन्होने कतार में लगी महिला मतदाताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में पहली घटना संज्ञान में आई है, कोई ऐसा ना करे, क्योंकि मतदान कार्मिक प्रशक्षिति हैं और कोई फर्जी वोटिंग नहीं हो सकती। पकड़ी गई बुर्कानशीं फर्जी वोट डालने वाली महिलाओं के नाम मुस्कान और रानी बताए जा रहे हैं। पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।
रामपुर में हर इंसान आजम खां के लिए लड़ रहा चुनाव
स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम ने सोमवार को कहा कि रामपुर में हर इंसान उनके पिता मोहम्मद आजम खां के लिए चुनाव लड़ रहा है। शहर के डिग्री कॉलेज में मतदान करने के बाद अब्दुल्ला ने कहा कि यहां हर इंसान आजम खान है। हर इंसान चुनाव लड़ रहा है। पहले चरण में सपा गठबंधन अच्छा लड़ा है जबकि दूसरा चरण उससे भी अच्छा है। आज भी मुद्दा विकास है और आगे भी यही रहेगा। आजम खां ने रामपुर को विकसित शहरों में ला खड़ा किया है।



