Union Budget : रेल टिकट में सीनियर सिटीजन को 50 प्रतिशत की छूट, Budget में ये घोषणा कर सकती है सरकार?

Union Budget मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट एक फरवरी 2024 को पेश करेगी। बजट 2025 को लेकर देश की जनता राहत की उम्मीद लगाए सरकार की ओर देख रही है। जनता को बड़ी उम्मीद है कि मोदी सरकार बजट 2025 में राहत देने वाले कई बड़े ऐलान कर सकती है। वहीं, बात करें सीनियर सिटीजन की उम्मीदों की तो इन्हें रेल यात्रा में छूट सहित कई अन्य चीजों को लेकर उम्मीद है।.
Union Budgetवहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फिर से कहा कि सुरक्षा पर FY26 में भी फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर यात्रियों और माल ढुलाई के लिए मजबूत और सुरक्षित बना रहे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को एक बार फिर छूट का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार रेल बजट में वंदे भारत, अमृत भारत जैसी कई नई ट्रेनों की घोषणा भी हो सकती है। वहीं इस बजट से मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को लेकर भी कोई बड़ी घोषणा हो सकती है