Uddhav Thackrey: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, पार्टी के दो बड़े नेता आज बीजेपी में होंगे शामिल

Uddhav Thackrey: भारत के महाराष्ट्र राज्य में बीएमसी चुनाव से पहले सियासी पार्टी बदलने का दौर जारी है। प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो बड़े नेता आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार कोल्हापुर के कागल से शिवसेना ठाकरे गुट के पूर्व विधायक संजयबाबा घाटगे आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा शेतकारी कामगार पार्टी के नेता जयंत पाटिल के भाई और पूर्व विधायक पंडित पाटिल भी आज बीजेपी में शामिल होंगे। दोनों नेता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में आज बीजेपी जॉइन करेंगे।
सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में शक्ति प्रदर्शन करेंगे..
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही संजय घाटगे बीजेपी के संपर्क में थे। दोनों नेता बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पंडित पाटिल के अलावा उनके भाई जयंत पाटिल पर भी बीजेपी की नजर है। फिलहाल जयंत पाटिल एमवीए के साथ है।
हाल फिलहाल में पति-पत्नी ने पार्टी से कहा था अलविदा
जानकारी है कि इससे पहले रविवार को उद्धव ठाकरे की पार्टी की नेता संजना घाड़ी और उनके पति संजय घाड़ी ने पार्टी को छोड़ दिया। दोनों नेता शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे। उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे।
इस वजह से संजना घाडी ने पार्टी छोड़ा..?
आपको बता दे कि संजना घाडी मुंबई की बड़ी नेताओं शुमार मानी जाती हैं। कुछ दिन पहले ही उनके पति संजय घाडी को पार्टी ने प्रवक्ता बनाया गया था। ज्ञात है कि कुछ समय पहले पार्टी ने प्रवक्ताओं की सूची जारी की थी जिसमें संजना का नाम नहीं था लेकिन ऐन वक्त पर उनका नाम जोड़ा गया। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी बदलने का मन बना लिया था।



