भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश से लिया बदला, एशिया कप जीत कर खिताब अपने नाम किया!
U-19 Women Asia Cup 2024:
भारतीय महिला टीम क्रिकेर ने आज रविवार को विमेंस अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर खिताब जीता है। कुआलालंपुर के बायूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 117 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह महिला टीम ने खिताब अपने नाम करके पुराने जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है।
Read More:Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
U-19 Women Asia Cup 2024
त्रिशा ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया और वह सात विकेट पर 117 रन ही बना सका, जिसमें गोंगाडी त्रिशा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए। उनकी इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मिथिला विनोद ने आखिर में 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Read More:सरकारी कर्मचारियों की हुयी बल्ले – बल्ले, महंगाई भत्ते में हुयी इतने की वृद्धि
U-19 Women Asia Cup 2024
4 ओवरों में 4 विकेट झटका
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन ने 4 ओवरों में 4 विकेट झटके। उनके अलावा निशिता अख्तर निशी ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और सुनिश्चित किया कि भारतीय बल्लेबाज हावी न हो सकें। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फहोमिदा चोया और जुएरिया फिरदौस ने टीम के लिए 18 और 22 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम की कप्तान सुमैया अख्तर कुछ खास नहीं कर सकीं और सोनम यादव की गेंद पर आउट हो गईं। टीम ने 69 रनों के स्कोर पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे।