बिजनेस

Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर लोगो को किया नीलाम, जानिए कितने रुपये में हुई डील?

Twitter मस्क ने पहले भी ऑफिस फर्नीचर और रसोई के उपकरणों सहित ट्विटर की कई यादगार वस्तुओं की नीलामी की है. ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय की शोभा बढ़ाने वाला प्रतिष्ठित लोगो (नीला पक्षी) एलन मस्क द्वारा प्लेटफॉर्म को एक्स नाम दिए जाने के कुछ महीनों बाद 34,375 डॉलर में नीलाम हुआ है.

 

दुर्लभ संग्रहणीय वस्तुओं को बेचने के लिए मशहूर आरआर ऑक्शन ने 12 फीट गुणा 9 फीट के 254 किलोग्राम के चिह्न की बिक्री की पुष्टि की है, लेकिन खरीदार की पहचान का खुलासा नहीं किया है. मस्क ने पहले भी ऑफिस फर्नीचर और रसोई के उपकरणों सहित ट्विटर की कई यादगार वस्तुओं की नीलामी की है.

 

Read more ODI Match in Chhattisgarh: रायपुर में खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंटरनेशनल मुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल..

 

 

Twitter नीलामी में अन्य तकनीकी संग्रहणीय वस्तुओं में एक दुर्लभ एप्पल-1 कंप्यूटर शामिल था, जो 375,000 डॉलर में बिका, स्टीव जॉब्स (1976) द्वारा हस्ताक्षरित एप्पल चेक 112,054 डॉलर में और सीलबंद पहली पीढ़ी का आईफोन (4 जीबी) 87,514 डॉलर में बिका.

Related Articles

Back to top button