ऑटोमोबाइल

TVS Ronin को रफूचक्कर करने आई Hunter 350 देखे फीचर्स और लुक

TVS Ronin को रफूचक्कर करने आई Hunter 350 देखे फीचर्स और लुक आइये आज हम आपको बताते है इस बाइक के बारे में जिसका नाम हैं Hunter 350 तो बने रहिये अंत तक-

TVS Ronin को रफूचक्कर करने आई Hunter 350 देखे फीचर्स और लुक

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के एडवांस फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में शामिल खूबियों की बात करें तो इस बाईक में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ABS, LED टर्न इंडिकेटर्स, 17-इंच अलॉय व्हील और ड्यूल-चैनल ABS जैसे फीचर मिल सकते हैं। सस्पेंशन के लिए आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इस बाईक के लुक को क्लासी बनाने के लिए आगे से गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी खूबियों को शामिल किया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस बाईक की लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1,055mm है। इसके अलावा बाइक का व्हीलबेस 1,370mm है।

Read Also: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इंजन क़्वालिटी

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में शामिल पावरट्रेन की खूबियों की बात करें तो को इस बाईक में फ्यूचरिस्टिक 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,100rpm पर 20.11bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाईक की टॉप स्पीड की बात करें तो ये बाईक 125 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।

TVS Ronin को रफूचक्कर करने आई Hunter 350 देखे फीचर्स और लुक

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अपग्रेटेड इंजन

2023 में फ्यूचरिस्टिक बाईक के तौर पर OBD2 मापदंड़ और E20-फ्यूल रेडी (20 फीसदी एथेनॉल मिश्रित) मानकों पर खरी साबित होने के लिए इसके इंजन को अपग्रेड किया गया था।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमतों की बात करें तो शामिल किए गए दो नए कलर स्कीम के बाद इन मॉडलों की कीमत 1.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Related Articles

Back to top button