56kmpl के दमदार माइलेज वाली TVS की धांसू बाइक 9 हजार देकर ले आए घर, जानिए इसकी खुबिया और फाइनेंस प्लान के बारे में
56kmpl के दमदार माइलेज वाली TVS की धांसू बाइक 9 हजार देकर ले आए घर, जानिए इसकी खुबिया और फाइनेंस प्लान के बारे में. अगर आप भी एक कम पैसों में आने वाली अच्छी माइलेज और शानदार लुक वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. जी हा, दरअसल नया साल आने की खुशी में बहुत सी कंपनी अपनी बाइक पे बेहद सारे ऑफर दे रही है, जैसे की एक्सचेंज ऑफर, बोनस, कैश डिस्काउंट, एमआई प्लान जैसी सुविधा दे रही है. वही टीवीएस की अपनी TVS Raider 125 बाइक पर बेहद अच्छी छूट और बहुत कम ईएमआई प्लान मिल रहा है. ऐसे में आप भी कम ईएमआई के साथ बाइक खरीद सकते है. आइये आगे जानते है इसके कीमत, फीचर्स और एमआई प्लान के बारे में….
Features of TVS Raider 125
खूबियों की बात करें तो TVS Raider 125 में ढेर सारे फीचर देखने मिलते हैं जैसे की 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस इंडिकेटर, के अलावा इस बाइक के सेफ्टी फीचर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इसके टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ वॉइस एसिस्ट, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे शानदार फीचर देखने मिलते हैं.
56kmpl के दमदार माइलेज वाली TVS की धांसू बाइक 9 हजार देकर ले आए घर, जानिए इसकी खुबिया और फाइनेंस प्लान के बारे में
TVS Raider 125 excellent braking system
टीवीएस रेडर 125 बाइक के सस्पेंशन कार्य को करने के लिए इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए जाते हैं. आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसके बेस वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। और इसके टॉप वैरियंट में आपको आगे की ओर 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। 56kmpl के दमदार माइलेज वाली TVS की धांसू बाइक 9 हजार देकर ले आए घर, जानिए इसकी खुबिया और फाइनेंस प्लान के बारे में।
TVS Raider 125 Engine and Mileage
टीवीएस रेडर 125 बाइक को पावर देने के लिए इसमें पावरफुल इंजन मिलता है जो 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन से संचालित किया गया है. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पिक टॉक की पावर पैदा करती है। इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं और इसकी टॉप स्पीड 99 kmph की है. यह बाइक 10 लीटर की टंकी के साथ 56.7 kmpl का माइलेज देती है.
ये भी पढ़े: सिर्फ 5.25 लाख रुपए में घर ले जाए Maruti Suzuki Brezza, लुक भी मिलेगा तगड़ा
TVS Raider 125 price and competition
टीवीएस रेडर 125 बाइक एक कम पैसों में आने वाली लाजवाब बाइक है जो इतने पैसों में आपको एक शानदार लुक प्रदान करती है. इस बाइक की कीमत 95,219 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली से शुरू होकर 1.03 लाख रुपए ऑन रोड कीमत तक जाती है. टीवीएस कंपनी कि यह बाइक एक वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Bajaj pulsar 125 और Honda SP 125 से होता है।
56kmpl के दमदार माइलेज वाली TVS की धांसू बाइक 9 हजार देकर ले आए घर, जानिए इसकी खुबिया और फाइनेंस प्लान के बारे में
TVS Raider 125 Finance Plan
इस बाइक टीवीएस रेडर 125 के नए EMI प्लेन के बारे में जाने तो इसकी भारतीय बाजार में कीमत 1.09 लाख रुपया ऑन रोड कीमत है. और इस बाइक को आप सबसे कम EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं, इस EMI प्लेन में 9000 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीने की EMI बनवा सकते हैं. इसमें हर महीने 3,162 रुपए की EMI जमा करनी होगी और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा। 56kmpl के दमदार माइलेज वाली TVS की धांसू बाइक 9 हजार देकर ले आए घर, जानिए इसकी खुबिया और फाइनेंस प्लान के बारे में।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 40 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर घर लाएं Royal Enfield Hunter 350, जानिए मंथली EMI और लोन की डिटेल
हालाँकि ध्यान दे की यह EMI प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं, हमारा अनुरोध की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें ।