देश

Turkman Gate Violence: दिल्ली तुर्कमान गेट हिंसा मामले में 30 लोगों की पहचान हुई.. हर एंगल से होगी जांच

Turkman Gate Violence दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध ढांचा गिराए जाने के दौरान हुए पथराव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने CCTV कैमरा फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर पथराव करने वाले 30 लोगों की पहचान कर ली है। इन लोगों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। बता दें कि पथराव की यह घटना मंगलवार रात की है, जब अवैध ढांचा हटाने के दौरान उपद्रव शुरू हो गया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने घटना की जांच के लिए बनाई कई टीमें

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद आरिब, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद अदनान और मोहम्मद कैफ हैं। इन सभी को पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपियों के वकील आज तिस हजारी कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने घटना की जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं जिनमें एक टीम CCTV फुटेज के जरिए पथराव करने वालों की पहचान कर रही है, जबकि दूसरी टीम सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्ट की जांच कर रही है।

 

Read more Rashifal For Today : मिथुन राशि वालों आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा, पढ़े 8 जनवरी का राशिफल!

 

लोकल लोगों के साथ बाहरी लोग भी शामिल

अब तक की जांच से पता चला है कि इस हिंसा में लोकल लोगों के साथ-साथ कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे। पुलिस को इस मामले में एक-दो राजनीतिक लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है। पुलिस ने दो से तीन ऐसे लोगों की पहचान भी कर ली है, जिन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इनके नाम बताने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास ऐसे 400 से ज्यादा वीडियो हैं जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button