धर्म

Tulsi Diya : तुलसी की सूखी लकड़ी का दीया जलाने से लाभ होता है या हानि, जानें यहां…

Tulsi Diya: There are benefits or harms in lighting a lamp made of dry Tulsi wood, know here...

Tulsi Diya : तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो धार्मिक और वैज्ञानिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. हिन्दू धर्म को मानने वाले तुलसी के पौधे में जल चढ़ाकर ही दिन की शुरूआत करते हैं. यहां तक सुबह शाम तुलसी के पौधे में दीया जलाने का भी नियम है. ऐसी मान्यता है कि इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख शांति बनी रहती है. आज हम आपको तुलसी की लकड़ी से दीपक जलाने के कितने लाभ हैं, उसके बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.

Read more: Aaj ka Rashifal: इन तीन राशि वालों को मिलेगी करियर में सफलता, जानिए मेष से लेकर मीन तक, कैसा रहेगा दिन

 

तुलसी की लकड़ी से दीपक जलाने का नियम

– तुलसी की सूखी हुई लकड़ियों से दीपक जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे सकारात्मकता आती है जीवन में.

 

– तुलसी की सूखी लकड़ी का दीपक घर से बुरी नजर को दूर रखता है. इससे लक्ष्मी आपके घर की रक्षा करती है. इससे धन की कमी नहीं होती है.

 

– इस दीपक को घर में जलाने से रोगों से मुक्ति मिलती है. आप भगवान विष्णु के आगे तुलसी की लकड़ी क दीपक जलाएं. इससे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा होगा.

 

– यह दीपक वैवाहिक जीवन मजबूत बनाता है. आप तुलसी के पौधे की लकड़ी से दीया जलाएंगे तो रिश्ता मजबूत होगा. इससे ग्रह और वास्तु दोष दूर हो सकता है.

 

Tulsi Diya : कैसे जलाएं दीया – आप तुलसी की 7 सूखी लकड़ियों को जमा कर लीजिए, फिर उसपर तेल में भीगी हुई बाती लपेट दीजिए और भगवान विष्णु के आगे जला दीजिए.

Related Articles

Back to top button