मनोरंजन

TRP List Week 9: इस नए शो ने हिलाई पूरी लिस्ट, नागिन 6 हुआ आउट

TRP List Week 9 नई दिल्ली: बीते साल से लगातार TRP लिस्ट में रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) का दबदबा है. लेकिन अब बार्क इंडिया (Broadcast Audience Research Council) ने टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस सप्ताह की लिस्ट में चौंकाने वाले बदलाव सामने आए हैं. क्योंकि इसमें 14 दिन पुराना एक शो एंट्री मारकर तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं एकता कपूर के ‘नागिन 6’ (Naagin 6) को लिस्ट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

1 अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की लवस्टोरी वाले शो ‘अनुपमा’ का टॉप 1 की पोजिशन पर रहना तो अब इस चार्ट की आम बात हो चुकी है. क्योंकि हर हफ्ते की तरह इस बार भी ‘अनुपमा’ ही नंबर-1 पॉजिशन पर है.

2 गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस सप्ताह टीआरपी लिस्ट में अपने आप को मजबूत करते हुए दूसरे स्थान पर है. यह शो कुछ सप्ताह पहले नंबर 5 तक से गायब हो चुका था. लेकिन अब ये फिर जमकर पसंद किया जा रहा है.

3 ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

TRP List Week 9: यह शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर बाजी मार चुका है. जबकि पिछले हफ्ते यह चौथे स्थान पर था, इस बार यह तीसरे नंबर पर आ गया है. ये है चाहतें में सरगुन कौर लूथरा को डॉ. प्रीशा और अबरार काजी को रुद्राक्ष खुराना की भूमिका में देखा जा रहा है.

PF Interest Rate: केंद्र सरकार ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! EPFO ने ब्याज दरें घटाई

4 इमली (Imlie)

इमली शो टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इमली में सुंबुल तौकीर मुख्य भूमिका में हैं. कहानी की बात करें तो जल्द इमली और आर्यन की शादी के बाद की लाइफ देखने को मिलने वाली है.

5 ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

अभिमन्यु और अक्षरा की शादी की तैयारियों ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को जमकर फायदे दिलाया है. शो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गया है.

6 कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

पिछले सात साल से ‘कुमकुम भाग्य’ लोगों का दिल जीत रहा है. इसमें अभिषेक मेहरा के रूप में शब्बीर अहलूवालिया और प्रज्ञा के रूप में श्रीति झा मुख्य भूमिका में हैं. इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ‘कुमकुम भाग्य’ एक बार फिर 6वें नंबर पर जगह बनाई है.

7 स्मार्ट जोड़ी(Smart Jodi)

टीवी इंडस्ट्री के नए रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ की शुरुआत हो गई है. इस शो ने शुरुआत के साथ ही लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. केवल 14 दिन पहले शुरू होने वाला ये शो शो 7वें स्थान पर रहा है.

 

छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा,पटरी से उतर गए एक के बाद एक इतने डब्बे

8 कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

‘कुंडली भाग्य’ ने इस सप्ताह आठवें स्थान पर जगह बनाई है. कुछ समय तक लिस्ट से बाहर रहने के बाद अब एक बार फिर ये शो अपने रंग में लौटता दिख रहा है.

9 भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi)

एकता कपूर के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में पिछले कुछ हफ्तों में काफी ड्रामा देखने को मिला है. इस हफ्ते ‘भाग्य लक्ष्मी’ ने 9वां स्थान पाया है.

10 उड़ारियां (Udaariyaan)

सीरियल ‘उड़ारियां’ लिस्ट में सीरियल 10वें नंबर पर है. ‘उड़ारियां’ की कहानी दर्शकों को बांधे हुए है दर्शक इसे लगातार लिस्ट में बनाए हुए हैं.

 

Related Articles

Back to top button