छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Trending News in CG: दुर्ग कलेक्टर ने बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने के दिए निर्देश, हंगामा करने पर होगी सख्त कार्रवाई..

Trending News in CG जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में दुर्ग जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और उन्हें कड़ाई से पालन करने पर बल दिया। बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

अधिकारियों ने संचालकों से अपील की कि वे इस नियम को लागू कर सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। बैठक में उपस्थित एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने कहा कि सभी के समन्वित प्रयास से ही यह अभियान सफल होगा। उन्होंने पेट्रोल पंप परिसरों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता पर भी जोर दिया और कहा कि यह सुरक्षित वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।बैठक के दौरान संचालकों को पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर उपलब्ध कराए गए।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई कि पेट्रोल पंप संचालकों के सहयोग से यह पहल सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मददगार साबित होगी।

 

Read more Maruti Suzuki Victoris: Maruti Suzuki ने लॉन्च किया नई स्टाइलिश Victoris SUV, जानें कीमत और फीचर्स…

1: दुर्ग जिले में पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल क्यों नहीं मिलेगा?

उत्तर: उत्तर: यह नियम सड़क सुरक्षा बढ़ाने और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने हेतु लागू किया गया है।

 

बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं” नियम कब से लागू होगा?

उत्तर: उत्तर: जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

 

दुर्ग में पेट्रोल पंप पर समस्या होने पर संपर्क कहां करें?

Trending News in CGकिसी भी समस्या की स्थिति में नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर तुरंत सूचना दें।

 

Related Articles

Back to top button