छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Trending News in CG: छत्तीसगढ़ में लोन चुकाने के लिए 7 साल की मासूम की दी बलि, भाई-भाभी समेत 5 गिरफ्तार…

Trending News in CG छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला अब रूह कंपा देने वाला सच बनकर सामने आया है। लोरमी के कोसाबाड़ी इलाके की मासूम लाली की तंत्र-मंत्र के नाम पर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना के करीब 3 महीने बाद इस गुत्थी को सुलझाया है और मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बच्ची का चचेरा भाई, भाभी और एक तांत्रिक (Tantrik) भी शामिल है।

एसपी भोजराम पटेल के अनुसार, आरोपियों ने तंत्र-मंत्र के जरिए धन प्राप्ति और सिद्धि हासिल करने की लालसा में बच्ची की बलि दी। बच्ची को पहले अपहरण कर एक सुनसान खेत में ले जाया गया, जहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। बाद में शव को श्मशान घाट के पास जमीन में गाड़ दिया गया।

मां की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच

12 अप्रैल को लाली की मां पुष्पा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी रात से लापता है। पहले अपहरण का केस दर्ज हुआ, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 6 मई को गांव के पास स्थित श्मशान घाट के पास कुछ हड्डियां मिलीं, जिन्हें डीएनए जांच में लाली की अस्थियां पुष्टि हुईं। शरीर पर चोटों के निशान से हत्या की बात पुख्ता हुई।

नार्को और ब्रेन मैपिंग से खुला पूरा राज

पुलिस ने 8 अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की और संदेह के आधार पर कुछ परिजनों से पूछताछ की गई। आरोपियों को पकड़ने के बाद उनका नार्को (Narco) और ब्रेन मैपिंग (Brain Mapping) टेस्ट कराया गया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। एक ग्रामीण ने भी आरोपियों को बच्ची को श्मशान की ओर ले जाते हुए देखा था, जिससे पुलिस को बड़ा सुराग मिला।

 

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

चिम्मन गिरी गोस्वामी (40)

ऋतु गोस्वामी (36)

नरेंद्र मार्को (21)

आकाश मरावी (21)

 रामरतन निषाद (45)

जांच में क्या खुलासा हुआ?

पुलिस ने मां पुष्पा और चिम्मन की पत्नी ऋतु का पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराया। जिसमें खुलासा हुआ कि ‘झरन पूजा’ के लिए ही बालिका की बलि देने की योजना थी। पूजा के लिए लाली को लाने का आदेश ऋतु गोस्वामी ने दिया। बालिका को लाने के लिए नरेंद्र मार्को को पैसे दिए गए। तंत्र-मंत्र की सामग्री चिम्मन गिरी ने जुटाई। तांत्रिक विधियों का जानकार रामरतन निषाद था और आकाश मरावी ने शव को दफनाने में मदद की।

 

झरन पूजा को लेकर गांव में यह धारणा है कि इससे मनचाहा पैसा मिलता है। ऋतु गोस्वामी ने कई संस्थाओं से लोन ले रखा था और जिसे चुकाने के लिए वह इस तांत्रिक कृत्य में शामिल हुई। वहीं, एक पड़ोसी ने रात में किसी महिला और पुरुष को बच्ची को घर से श्मशान की ओर ले जाते देखा था। यहीं से पुलिस को संदेह हुआ और जांच की दिशा तय हुई।

Read more Temple Stampede: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़; 6 लोगों की मौत, 25 से 30 लोग घायल…

 

डीएनए जांच में लाली की अस्थियां पुष्टि हुईं

गांव में पसरा डर और सदमे का माहौल

Trending News in CGलाली की दर्दनाक मौत और तांत्रिक अनुष्ठान की सच्चाई सामने आने के बाद पूरे गांव में शोक और डर का माहौल है। लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि अपने ही रिश्तेदार इस हद तक गिर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button