Trending news in CG: छत्तीसगढ़ में लोगों को महंगाई का बड़ा झटका! 10-15 पैसे प्रति यूनिट बढ़ेगी बिजली की दर; नया रेट आज से होगा जारी…

Trending news in CGपहले से महंगाई का दंश झेल रहे छत्तीसगढ़ के आम लोगों को अब बिजली आयोग झटका देने की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी को संभवतः सरकार की मंजूरी मिल गई है और बिजली नियामक आयोग इसकी तैयारी में है। संभवतः आज बिजली कंपनी नई दरें जारी कर दी जाएंगी।
Trending news in CG : बताया जा रहा है कि, बिजली की क़ीमतों में यह इजाफा 20 प्रतिशत तक हो सकता है। कंपनी ने भी इतने ही फ़ीसदी बढ़ोत्तरी की मांग की थी। अब देखना होगा की नई दरों में यह इजाफा कितना होता। लेकिन बिजली के कीमत में बदलाव तय माना जा रहा है। यह नई दरें अगले महीने यानी एक अगस्त से लागू होंगी।
जून 2025 से शुरू हुई थी प्रक्रिया
बिजली यूनिट बढ़ाने की कवायद 20 जून से शुरू हुई थी। आयोग के अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को जनसुनवाई के लिए आमंत्रित किया था। जनसुनवाई की जानकारी मिलने पर आयोग दफ्तर पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया था।
आयोग के पदाधिकारियों घरेलू उपभोक्ता, कॉमर्शियल उपभोक्ता, किसान और बिजली कंपनी के अधिकारियों से पक्ष जानने के बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
कंपनी ने भेजा 20 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव
Trending news in CGराज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग को 4550 करोड़ रुपए का घाटा बताते हुए 20 पैसे बिजली दर वृद्धि का प्रस्ताव भेजा है। तर्क दिया गया है कि, लाइन लॉस, बिजली चोरी की वजह से कंपनी को राजस्व में नुकसान हो रहा है।