Travel Tips: आप भी है Solo Trip के शौकीन तो जान ले इन बातो को नहीं तो आपको भी हो सकता है नुक्सान,जाने अकेले घूमना किसको पसंद नहीं होता है आज कल हर कोई सुकून ढूढ़ने पहाड़ो में जाता है कई अलग – अलग जगह की सोलो ट्रिप प्लान करते है लेकिन क्या आपको पता है की इससे क्या नुकसान हो सकते है हलाकि फायदे भी है लेकिन काफी नुकसान तो आगे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे अंत तक
Travel Tips: आप भी है Solo Trip के शौकीन तो जान ले इन बातो को नहीं तो आपको भी हो सकता है नुक्सान,जाने
Also Read: 2,203 रुपए की मंथली EMI देकर गर्लफ्रेंड के लिए ख़रीदे शानदार Electric Scooter,देखे
- शायद की कोई ऐसा हो, जिसे घूमने का शौक नहीं।
- ऐसे में सोलो ट्रिप एक बढ़िया मौका है, वेकेशन एंजॉय करने का।
- हालांकि, अकेले घूमने जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
सोलो ट्रैवलिंग के फायदे
- सोलो ट्रैवलिंग का सबसे पहला फायदा यह है कि पूरे ट्रिप के दौरान आप अपने हिसाब से प्लान बना सकते हैं और आपको किसी और की जिम्मेदारी उठाने की भी जरूरत नहीं होती।
- आप अपने मुताबिक यह डिसाइड कर पाते हैं कि कब, कहां और कितने बजे जाना-आना है और किसी और की वजह से आपका प्लान भी बर्बाद नहीं होता।
- अकेले घूमने जाने पर आप अपने बजट के अनुसार होटल में रुकने, खाने-पीने और घूमने का बजट तय कर सकते हैं।
- सोलो ट्रिप में आप अपनी पूरी ट्रिप खुशी से बिना किसी झंझट के गुजार सकते हैं। इस दौरान आपको किसी दूसरे के नखरे या फालतू की हरकतों को झेलने की जरूरत नहीं होती।
Travel Tips: आप भी है Solo Trip के शौकीन तो जान ले इन बातो को नहीं तो आपको भी हो सकता है नुक्सान,जाने
अकेले घूमने जाए तो इन बातों का रखें ध्यान
-
- घूमने के लिए उन्हीं जगहों का चयन करें, जो टूरिस्ट के लिए सेफ हो।
- जिस भी जगह घूमने जाएं, वहां की लोकल पुलिस और अन्य इमरजेंसी सर्विस का नंबर अपने साथ रखें।
- जाने से पहले उस जगह की पूरी और अच्छी तरह से रिसर्च करें।
- अपने दोस्तों और परिवार वालों को अपनी लोकेशन की जानकारी देते रहें।
- खतरा महसूस होने पर उनके साथ तुरंत अपनी लाइव लोकेशन उनके साथ शेयर करें।
- ऐसी जगह जाने से बच्चे जहां क्राइम रेट ज्यादा है।
- ट्रिप के दौरान मिले लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचें।
- अगर आप महिला हैं, तो सोलो ट्रैवल के दौरान पेपर स्प्रे और अन्य सुरक्षा की चीजें साथ रखें।
- यात्रा के दौरान मिले दोनों लोगों के साथ कहीं भी अकेले जाने या नशा आदि करने से बचें।